झारखंड के गिरिडीह में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है, इस हादसे में पूजा करने जा रहे हैं. श्रद्धालुओं से भरे टेंपो पलटने से दो श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई है, वहीं 12 श्रद्धालु घायल है. यह घटना झारखण्ड के गिरिडीह जिले के तीसरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले हथियागढ़ घाटी में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है, जमामो माता मंदिर पूजा करने जा रही श्रद्धालुओं से भरी एक टेंपो पलट गई, इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई है.

सभी घायल श्रद्धालुओं को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल भेजा गया है वहीं मृतकों में रुक्मिणी देवी और शनिचर रजक शामिल है, बताया गया कि टेंपो में कुल 14 लोग सवार थे यह सभी लोग तीसरी प्रखंड के जमामो स्थित प्रसिद्ध देवी मंदिर पूजा अर्चना और दुधाभिषेक करने जा रहे थे, इसी दौरान हथियागढ़ जमामो रोड स्थित हथियागढ़ घाटी के पास यह दर्दनाक हादसा हो गया.

अनियंत्रित होकर पलट गई टेंपो

घटना की जानकारी मिलते ही तीसरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल भेजा गया, वहीं पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, वहीं जानकारी के अनुसार सभी श्रद्धालु धनवार प्रखंड के पचरुखी गांव की रहने वाली बताई जा रही है, ये यह सभी श्रद्धालु जमामो माता मंदिर पूजा अर्चना के लिए जा रहे थे, इसी दौरान हथियागढ़ घाटी में टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गई.

पूर्व विधायक राजकुमार यादव ने जताया शोक

इधर घटना की जानकारी मिलते ही परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है वही इस घटना को लेकर पूरे क्षेत्र में अशोक की लहर दौड़ पड़ी है वही इस घटना को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री सह नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने भी शोक जतया हैं, उन्होंने गिरिडीह जिला प्रशासन से पीड़ित परिवारों को उचित सहायता मुहैया कराने को कहा है वहीं धनवार के पूर्व विधायक राजकुमार यादव ने भी अस्पताल पहुंचकर श्रद्धालुओं का जायजा लिया उन्होंने भी घटना को लेकर शोक जताया.

पंचानंद राय की रिपोर्ट