झारखंड के गिरिडीह जिले में युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से सनसनी फैल गई है. जिले के चतरो बाजार के तुरिया टोला में गांव एक युवक का शव प्रेमिका के घर की खिड़की से फंदे से लटका पाया गया. यह मामला प्रेम प्रसंग का है, जिसमें आरोप है कि 24 साल के युवक की हत्या की गई है. मृतक की पहचान मनकडीहा गांव निवासी और वार्ड सदस्य मकबूल अंसारी के बेटे सोहेल अंसारी उर्फ साके रूप में हुई है.
साहिल का प्रेम प्रसंग अशोक तुरी की बेटी से चल रहा था. ऐसे में उसका लगाता लड़की के घर आना जाना लगा रहता था. बीती रात (मंगलवार 22 जुलाई) भी साहिल अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए आया हुआ था.
प्रेमिका ने अपने घर बूलाकर युवक की कराई पिटाई
इसी दौरान प्रेमी को प्रेमिका के घर वालों ने बेरहमी से मारपीट किया. युवक की स्थिति बिगड़ गई और वहीं दम तोड़ दिया जिसके बाद युवक के गले में गमछा बांधकर घर की खिड़की में टांग दिया. इस युवक के परिजनों ने प्रेमिका के घर वालों पर हत्या का आरोप लगाया है. इस घटना की सूचना पाकर खोरीमहुआ एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद के साथ देवरी थाना की पुलिस भी पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया है.
युवक के शव काे खिड़की में गमछा से बांध कर फंदे से लटकाया
इसके साथ ही खोरीमहुआ एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद ने कहा कि प्रथम दृष्टिया हत्या लग रहा है. वही एसडीपीओ ने बताया कि जिसके घर में युवक का शव खिड़की मैं गमछा के फंदे से लटका हुआ पाया गया वह सभी फरार है, वहीं प्रेमिका को भी हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. इस घटना के बाद परिजनों का भी रो रो कर बुरा हाल है.
गिरिडीह से पंचानंद राय की रिपोर्ट