झारखंड के धनबाद जिले के कतरास अंतर्गत केशरगढ़ा में अवैध कोयला उत्खनन के दौरान चाल धंसने से कई मजदूरों के दबे होने की खबर है. बताया जा रहा है कतरास के केशरगढ़ा में भारी पैमाने पर अवैध कोयला उत्खनन का काम किया जा रहा था. इसी दौरान बारिश के कारण मिट्टी गीली होने से चाल धंस गई. 

इसमें अवैध कोयला उत्खनन कर रहे 9 मजदूरों के दबे होने की बात कही जा रही है, जबकि एक मजदूर के शव को कोयला चोर निकाल कर ले जाने में सफल रहे. 

शव मिलने की आधिकारिक पुष्टि नहींघटना के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई. हादसे की जानकारी मिलने पर स्थानीय पुलिस और CISF की टीम मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई है. साथ ही मलबा हटाकर राहत और बचाव का काम शुरू कर दिया है. अभी तक किसी के शव के मिलने की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन राहत बचाव कार्य के दौरान एक शव निकलने की खबर सामने आ रही है. 

चुनचुन नाम का व्यक्ति करवा रहा था अवैध खननयुद्ध स्तर पर राहत और बचाव कार्य लगातार जारी है. बताया जा रहा है कि बाघमारा के कतरास केशरगढ़ा में पड़े पैमाने पर अवैध उत्खनन कराया जा रहा था और स्थानीय लोगों को उत्खनन के मजदूरी कराई जाती है. पुलिस को जानकारी मिली है की किसी चुनचुन नामक व्यक्ति के द्वारा यहां अवैध उत्खनन कराया जा रहा था. 

यह खबर भी सामने आ रही है कि अवैध उत्खनन में ज्यादातर लोग अल्पसंख्यक वर्ग से हैं, जिन्हें जामताड़ा सहित आस पास के क्षेत्र से मांगकर यहां अवैध उत्खनन में लगाया गया था.

पुलिस को पहले से थी अवैध उत्खनन की जानकारी?ऐसा नहीं है कि पुलिस प्रशासन को इस मामले की जानकारी नहीं थी. पुलिस और अवैध कोयला माफिया के साठ-गांठ से ही यहां अवैध कोयला उत्खनन कराया जा रहा था. फिलहाल, इस मामले पर पुलिस और कोलयारी प्रबंधन की ओर से किसी तरह का बयान सामने नहीं आया है.

रिपोर्टर अमित सिंहा और पंचानंद राय का इनपुट.