Jharkhand News: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी20 शिखर सम्मेलन के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा आयोजित रात्रिभोज में शामिल होने के वास्ते शनिवार को दिल्ली जाएंगे. जी20 रात्रिभोज के लिए सोरेन के दिल्ली की यात्रा करने का मतलब यह है कि वह धन शोधन मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष पूछताछ के लिए एक बार फिर उपस्थित नहीं होंगे. इससे पहले, सोरेन 14 अगस्त और 24 अगस्त को भी ईडी के समक्ष पेश नहीं हुए थे. बाद में, ईडी ने उन्हें नौ सितंबर को रांची स्थित अपने क्षेत्रीय कार्यालय में उपस्थित होने के लिए कहा था.

G20 डिनर में होंगे शामिल

मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) ने एक बयान में कहा, 'मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी20 शिखर सम्मेलन के प्रतिभागियों के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा आयोजित रात्रिभोज में शामिल होने के वास्ते नई दिल्ली रवाना होंगे. केंद्रीय जांच एजेंसी एक दर्जन से अधिक भूमि सौदों की जांच कर रही है, जिसमें रक्षा भूमि से संबंधित एक सौदा भी शामिल है. रक्षा भूमि सौदे में भू-माफिया, बिचौलियों और नौकरशाहों के एक समूह ने कथित तौर पर फर्जीवाड़ा किया और फर्जी दस्तावेज तैयार किए, जो 1932 से पहले के हैं. इस मामले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय ने कई लोगों को गिरफ्तार किया है. झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के नेता सोरेन से ईडी ने पिछले साल 18 नवंबर को राज्य में कथित अवैध खनन से जुड़े एक अन्य धन शोधन मामले में नौ घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की थी. 

ईडी ने भी भेजा था जवाबी पत्र

सीएम सोरेन की तरफ से पिछले समन के समय अनुपस्थित रहने की वजह बताते हुए समन भेजा गया था. जिसपर ईडी ने भी एक जवाबी पत्र भेजा था. ईडी ने मुख्यमंत्री के इस आरोप को खारिज किया था कि एजेंसी का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है. ईडी की तरफ से कहा गया था कि वो एक प्रोफेशनल एजेंसी है, वह साक्ष्य और कानून के आधार पर काम करती है. पीएमएलए के तहत जांच की जा रही है.  

यह भी पढ़ें: Dumri Bypoll Result 2023: डुमरी उपचुनाव में मुस्लिमों की पसंद बनी I.N.D.I.A, आंकड़ों से समझें पूरा गणित, AIMIM को झटका