Deoghar AIIMS Fire: झारखंड के देवघर स्थित एम्स में भीषण आग लगने की खबर सामने आई है. यह आग बी ब्लॉक बिल्डिंग के निचले हिस्से में लगी है. आग लगने से मौके पर अफरा-तफरी मच गई है. हालांकि, इस अगजनी में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. इस घटना की सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड देवघर की टीम मौके पर पहुंच गई. वहीं अब एम्स परिसर में लगी आग पर काबू पा लिया गया है.


मिली जानकारी के अनुसार एम्स के जिस हिस्से में आग लगी, वह निर्माणाधीन है. वहां बड़ी संख्या में कचरा डंम किया हुआ था. आग इसी कचरे के अंबार में लगी. वहां प्लास्टिक सहित कई ज्वलनशील वस्तुएं थी, जिस वजह से आग काफी तेजी से फैल गई. इस दौरान ओपीडी में आए मरीजों के बीच अफरा-तफरी मच गई. दमकल के प्रयासों के बाद आग पर काबू पा लिया गया.


किसी के हताहत होने की खबर नहीं
एम्स परिसर स्थित बी ब्लॉक में आग लगने की वजह का पता नहीं चल पाया है. इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. वहीं घटना से कितने का नुकसान हुआ है, इसका भी आकलन किया जाएगा. घटना के दौरान एम्स में इलाज कराने आए मरीजों और अन्य लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गई. प्रशासन अगजनी की जांच पड़ताल में जुट गई है. प्राथमिक जांच के बाद कहा जा रहा है कि यह घटना शॉर्ट सर्किट की वजह से हुई है.


निर्माणाधीन भवन में लगी थी आग
देवघर के फायर ब्रिगेड के प्रभारी दिनकर देव ने कहा कि वैल्डिंग से एम्स के निर्माणाधीन भवन में आग लग गयी थी. ढलाई में उपयोग किया प्लास्टिक व बोरा आदि अन्य कचरा जला है. वहां की सूचना पर दमकल व विभागीय कर्मियों के साथ जब तक पहुंचे, उसके पूर्व ही जेसीबी से रौंदकर और पानी डालकर कंस्ट्रक्शन कंपनी के कर्मी आग को बुझा चुके थे. 




ये भी पढ़ें : Jharkhand Politics: जमेशदपुर में बीजेपी ने खोला मोर्चा, 'हेमंत हटाओ-झारखंड बचाओ' अभियान की तैयारी