Dumka Crime News: झारखंड (Jharkhand) के दुमका (Dumka) पुलिस ने लूट की एक वारदात का खुलासा है. इस मामले में पुलिस ने बिहार के तीन लोगों समेत पांच आपरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने वारदात में शामिल आरोपियों से लूट की नगद राशि समेत दो देशी कट्टे, पांच जिन्दा कारतूस, एक धारदार चाकू समेत एक बेलोरो गाड़ी और मोबाईल बरामद किए हैं. दरअसल 10 अप्रैल को दुमका जिले के रामगढ थाना क्षेत्र बौड़िया गांव के समीप डेलीपाथर पुलिया के पास सीएसपी राजेन्द्र मांझी को लूट लिया गया.


राजेन्द्र मांझी एसबीआई बैंक की ब्रांच से 1,36,000 रुपये लेकर निकले थे, तभी  बौड़िया गांव के समीप डेलीपाथर पुलिया  के पास पांच अज्ञात बदमाशों ने उन्हें लूट लिया था. इसके बाद उन्होंने रामगढ़ थाने में अपने साथ हुई लूट की शिकायत दर्ज कराई. इसके बाद दुमका के पुलिस अधीक्षक अम्बर लकड़ा ने मामले की जांच के लिए एक पुलिस टीम का गठन किया. मामले की जांच के दौरान रामगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाले दुमका-भागलपुर मुख्य मार्ग पर पुलिस ने एक बोलेरो गाड़ी को रोका. पुलिसवालों ने उसमें सवार व्यक्तियों से  पूछताछ की और मामले का खुलासा किया.


पांच आरोपी गिरफ्तार
पूछताछ  में बोलेरो पर सवार तीनों व्यक्तियों ने अपना-अपना नाम चन्दन कुमार सुमन कुमार यादव उर्फ विकास और रंजीत पोद्दार उर्फ रंजीत कुमार सुमन बताया. पूछताछ में उसने बताया कि इस लूट कांड में विरोचन यादव और हल्धर यादव भी शामिल थे. पुलिस ने लूट में इस्तेमाल की गई बोलेरो से लूटे गए पैसे भी बरामद कर लिए. साथ ही साथ 2 देशी कट्टे, 5 पीस जिन्दा कारतूस और एक धारदार चाकू भी बरामद किया. साथ ही तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. यही नहीं उनकी निशानदेही के आधार पर घटना में संलिप्त अन्य आरोपी विरोचन यादव और  हलधर यादव को हंसडीहा चौक से गिरफ्तार कर लिया गया. इन दोनों के पास से भी लूटे गए रूपये का कुछ हिस्सा बरामद किया गया. इस मामले में रामगढ़ और पोड़ैयाहाट के दो अन्य व्यक्तियों का नाम भी सामने आया है.


वहीं गिरफ्तार किए गए आरोपियों के खिलाफ धारा 25 (1-बी) ए/26/35 शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों में चन्दन कुमार ( 32) बिहार के बेगूसराय जिले के लोहियानगर थाना क्षेत्र का रहने वाला है. सुमन यादव उर्फ विकास ( 22 ) भागलपुर नाथनगर लालमटिया थाना क्षेत्र के साहेबगंज का रहने वाला है. रंजीत पोद्दार भागलपुर जिले के खरीक बाजार थाना क्षेत्र का रहने वाला है. पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए आरोपियों के पास से 2 देशी कट्टे, 5 कारतूस फोल्डेबल धारदार चाकू, 91,000 रुपये सफेद रंग की बोलेरो और मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं.


Land Scam Case: रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन के ठिकानों पर ED की छापेमारी, अंचल अधिकारियों पर भी शिकंजा