Enforcement Directorate Raid in Jharkhand: झारखंड (Jharkhand) के साहिबगंज में प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) का छापा पड़ा है. एक साथ दर्जनों स्थानों मे प्रवर्तन निदेशालय की अलग-अलग टीमों ने छापेमारी शुरू की है. शुक्रवार की सुबह लगभग 7 बजे ईडी की टीम ने अचानक से बरहेट विधायक हेमंत सोरेन (Hemant Soren) के प्रतिनिधि पंकज मिश्र (Pankaj Mishra) सहित पत्थर कारोबारियों, ज्वेलर्स सहित दर्जन भर ठिकानों पर छापामारी की. छापेमारी की कार्रवाई अभी चल रही है. ईडी की टीमों ने कई अलग-अलग स्थानों साहिबगंज, बरहरवा, बरहेट और मिर्जाचौकी में एक साथ छापामारी की कार्रवाई को अंजाम दिया है.
जानें ये नाम अब तक मिली जानकारी के अनुसार पंकज मिश्र के अलावा बरहरवा में कृष्णा साह, भगवान भगत, भावेश भगत, सुब्रत पाल, बरहेट में निमाय शील, मिर्जाचौकी में ट्विकल भगत, पतरु सिंह, राजू भगत, साहिबगंज में संजय दीवान, छोटू यादव, वेद प्रकाश खुडानियां, दाहू यादव सहित अन्य के ठिकानों पर छापेमारी चल रही है.
कारोबारियों में मचा हड़कंपबताया जाता है कि, पूर्व खनन सचिव पूजा सिंघल मामले से जुड़े और अवैध पत्थर कारोबारियों को लेकर झारखंड के साहिबगंज में ईडी की छापेमारी कई जगहों में चल रही है. इस कार्रवाई में कई बड़े खुलासे होने की संभावना है. ईडी की छापेमारी से संताल परगना के कारोबारियों मे हड़कंप मचा हुआ है.
ये भी पढ़ें: