ED Action on Jharkhand IAS Pooja Singhal: प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate)ने झारखंड (Jharkhand)की निलंबित आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल (Pooja Singhal) और उनके पति अभिषेक को एक और झटका दिया है. ईडी ने दोनों की 82.77 करोड़ रुपये की संपत्ति स्थायी तौर पर जब्त कर ली है. जब्त की गई  संपत्ति में पल्स सुपरस्पेशियलिटी हॉस्पिटल, पल्स डायग्नोस्टिक एंड इमेजिंग सेंटर और रांची में दो जमीनें शामिल है.


दरअसल ईडी की ओर से मनरेगा घोटाले में संपत्तियों की जब्ती के लिए प्रोविजनल अटैचमेंट ऑर्डर जारी किया गया था. दोनों आरोपियों की ओर से इसे ईडी की एजुकेटिंग अथॉरिटी में चैलेंज किया था. अब ई़डी की एजुकेटिंग अथॉरिटी संपत्ति की जब्ती को सही मानते हुए  इस पर मुहर लगा दी है. साथ ही ये सारी संपत्ति अब स्थाई तौर पर जब्त कर दी गई है. अब ये सारी जब्त संपत्ति भारत  सरकार की हेगी और इसे खरीदने या बेचने पर भी रोक रहेगी.


 ईडी ने मनरेगा घोटाले में  शुरू की थी जांच
मनरेगा घोटाले में ईडी की ओर से जांच  शुरू की गई थी. जांच में पता चला था कि इस घोटाले से अर्जित पैसे पूजा सिंघल और उनके रिश्तेदारों के अग अलग एकाउंट में जमा कराए गए. यही नहीं जांच में ये भी सामने आया कि पूजा सिंघल ने इस घोटाले से अर्जित आय को अस्पताल के निर्माण और अचल संपत्ति में निवेश किया. ईडी ने इस पूरे मामले में पूजा सिंघल पर पीएमएलए की धारा 66 (2) के तहत राज्य सरकार को रिपोर्ट भेजी थी. यही नहीं ईडी से आरोपी आईएएस पर प्रिवेंशन ऑफ करप्शन एक्ट के सहित अन्य धारीओं में कार्रवाई करने के लिए राज्य सरकार को पत्र भी लिखा था. लेकिन इस मामले में राज्य सरकार की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई.


बता दें मनरेगा घोटाले में आईएएस समेत अन्य आरोपियों पर तीन चार्जशीट दयर की गई हैं. मामले में जांच जारी है. गौरतलब है कि ईडी ने 6 मई 2022 को पूजा, उसके सीए सुमन कुमार समेत अन्य के ठिकानों पर छापेमारी की थी. इसमें ईडी ने  19.41 करोड़ रुपये जब्त किए थे. इस मामले में 11 मई को पूजा सिंघल की गिरफ्तारी हुई थी.


Ranchi: नीतीश कुमार से मुलाकात के बाद सीएम सोरेन बोले- 'हम इस बात पर सहमत हुए कि...'