Jharkhand Adani Power Plant In Godda: अडाणी पावर लिमिटेड (APL) ने झारखंड स्थित थर्मल बिजली हाउस में 800 मेगावॉट की इकाई का कमर्शियल संचालन शुरू कर दिया है. अडाणी ग्रुप की कंपनी ने शुक्रवार को शेयर बाजार को बताया कि 1,600 मेगावॉट क्षमता वाली परियोजना की दूसरी इकाई भी पूरी होने वाली है. साथ ही इसके जल्द चालू होने की उम्मीद है.


कंपनी ने कहा कि, झारखंड के गोड्डा स्थित अडाणी पावर लिमिटेड झारखंड (APJL) की 800-800 मेगावॉट की दो इकाइयों वाली अत्याधुनिक बिजली परियोजना की पहली इकाई का कमर्शियल संचालन शुरू हो गया है. अडाणी पावर की सहायक एपीजेएल 25 साल के बिजली खरीद समझौते (पीपीए) के तहत पहली इकाई से 748 मेगावॉट बिजली बांग्लादेश पावर डेवलपमेंट बोर्ड को देगी. इस बयान के अनुसार एपीजेएल ने 6 अप्रैल 2023 से बिजली खरीद समझौते के तहत कमर्शियल संचालन शुरू कर दिया है. 


25 साल का है करार
गौरतलब है कि, 11 अगस्त 2015 को अडानी और बांग्लादेश ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए और 2 साल बाद अप्रैल 2017 में शेख हसीना की नई दिल्ली यात्रा के दौरान इम्पलीमेंटेशन एग्रीमेंट पर मुहर लगी. अडानी के साथ बांग्लादेश का करार 25 साल का है. दरअसल, बांग्लादेश में बिजली की भारी कमी है.


वहां ना तो कोयले और पेट्रोल के भंडार हैं और ना जलविद्युत परियोजनाओं की खास संभावना. इसके चलते उसे या तो अपने पड़ोसियों से बिजली आयात करनी पड़ती है या फिर अपने यहां पावर प्रोजेक्ट्स के लिए बाहर से सहायता लेनी पड़ती है.


16,000 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट 
आपको बता दें कि अदानी समूह का यह पावर प्लांट 16,000 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट है. अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस यह देश का अपनी तरह का पहला पावर प्रोजेक्ट है. झारखंड और बिहार की सीमा पर स्थित इस प्रोजेक्ट में सीधे ट्रेन से कोयले की सप्लाई होती है. बताया जाता है कि जीरो (0) प्रदूषण वाले इस प्लांट की स्थापना चीन की मदद से की गयी है.


यह भी पढ़ें- Jagarnath Mahato Death: झारखंड के शिक्षा मंत्री का निधन, राज्य में दो दिनों का शोक, पैतृक गांव भंडारीडीह में पसरा मातमी सन्नाटा