CM Hemant Soren Disqualification: झारखंड (Jharkhand) के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही है. ऐसे में अब राज्य की सियासत में बड़ा उलटफेर भी संभव है. चुनाव आयोग (Election Commission) ने झारखंड सीएम हेमंत सोरेन पर लाभ के पद पर होने के आरोपों पर अपनी राय राज्यपाल रमेश बैस (Ramesh Bais) को भेज दी है. माना जा रहा है कि हेमंत सोरेन की विधानसभा सदस्यता खतरे में है. राज्यपाल चुनाव आयोग की सिफारिश पर हेमंत सोरेन की सदस्यता रद्द कर सकते हैं.


बीजेपी ने लगाया था आरोप 
बीजेपी ने हेमंत सोरेन पर खुद को एक खनन पट्टा आवंटित करने का आरोप लगाया था और एक विधायक के रूप में उन्हें अयोग्य ठहराने की मांग की थी. ऐसी स्थिति में अब अगर हेमंत सोरेन सीएम पद से इस्तीफा दे देते हैं या फिर चुनाव आयोग उनके चुनाव लड़ने पर रोक लगा देता है तो राज्य को नया मुख्यमंत्री मिलेगा. इस बीच बड़ा सवाल ये है कि, हेमंत सोरेन के बाद सीएम की कुर्सी पर कौन बैठेगा.   


शिबू सोरेन
गौरतलब है कि, जेएमए के नेतृत्व में चल रही सरकार को विधानसभा में पर्याप्त बहुमत है, लेकिन हेमंत सोरेन की विधानसभा सदस्यता समाप्त होने की स्थिति में विकल्प खुले हैं. झारखंड मुक्ति मोर्चा के अध्यक्ष शिबू सोरेन सीएम पद पर आसीन हो सकते हैं और उनके नाम पर झामुमो के साथ-साथ कांग्रेस को भी कोई आपत्ति नहीं होगी. 


कल्पना सोरेन
सीएम पद के लिए हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन का नाम भी चल रहा है, लेकिन इस फैसले से सोरेन परिवार में ही विवाद पैदा हो सकता है. हेमंत सोरेन की भाभी सीता सोरेन जामा से पार्टी की विधायक हैं. कल्पना सोरेन का नाम आगे किए जाने की स्थिति में सीता सोरेन आपत्ति जता सकती हैं.


खुले हैं अन्य विकल्प 
सोरेन परिवार से अलग भी कुछ नामों पर विचार किया जा सकता है, जिनमें वरिष्ठ मंत्री चंपई सोरेन और जोबा मांझी का नाम सामने आ सकता है.  हेमंत सोरेन के खिलाफ प्रतिकूल फैसला आने के बाद अब कांग्रेस भी दबाव बढ़ा सकती है. राज्य में कांग्रेस के 18 विधायक हैं. मौके पर बनते-बिगड़ते समीकरणों के लिहाज से कांग्रेस भी बड़ा खेल कर सकती है.
 
ये भी पढ़ें:


CM Hemant Soren Disqualification: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की विधानसभा सदस्यता रद्द, चुनाव आयोग ने भेजी राज्यपाल को रिपोर्ट- सूत्र


ED Raid In Jharkhand: ED के छापे में AK-47 की हुई बरामदगी, पुलिस की थ्योरी से मामले में आया नया ट्विस्ट