Jharkhand News: झारखंड के पूर्वी सिंहभूम (East Singhbhum) जिला में कांग्रेस (Congress) ने जिला स्तरीय संगठनात्मक समीक्षा बैठक का आयोजन किया. यह बैठक जिलाध्यक्ष आनन्द बिहारी दुबे की अध्यक्षता में कांग्रेस कार्यालय तिलक पुस्तकालय बिष्टूपुर में आयोजित की गई थी. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, विशिष्ट अतिथि में कार्यकारी अध्यक्ष गीता कोड़ा सांसद, जिला प्रभारी बलजीत सिंह बेदी, प्रदेश कार्यालय प्रभारी अमुल्य नीरज खलको शामिल हुए. 


जिला पदाधिकारीयों को संबोधित करते हुए और दिशानिर्देश देते हुए प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि, प्रखंड कमेटी, मंडल कमेटी, पंचायत कमेटी और बुथ स्तर पर जिला पदाधिकारियों को प्रभार सौंपे. प्रभार लेने वाले पदाधिकारी ईमानदारी से संगठन का काम करें. साथ ही हर हाल में नए लोगों को डिजिटल सदस्य बना कर पार्टी के कामों से जोड़े. संगठन निर्माण के बाद सभी नेता जिले में 1,885 बूथ कमेटी के निर्माण कार्य को पूरा करें. वहीं हर महीने 5 से 10 तारीख के बीच जिला स्तरीय समीक्षा बैठक और 10 से 15 तारीख के बीच प्रखंड स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित करें.


2024 की तैयारी में जुटें कार्यकर्ता
वहीं सभी जिला पदाधिकारी, प्रखंड अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष हर हाल में 2024 के मिशन की तैयारी में जुटें. इस बार केंद्र में कांग्रेस की सरकार लाना है. चौक चौराहे पर पार्टी के नीतियों को मजबूती से रखें. वहीं विशिष्ट अतिथि प्रदेश कार्यकारीअध्यक्ष गीता कोड़ा सांसद ने संबोधित करते हुए कहा कि, संगठन के नेता जनता के बीच समस्याओं को संकलन करें और समाधान करें.  हर हाल में पदाधिकारी और कार्यकर्ता आपस में संवाद करें, तब जाकर बुथ स्तर पर संगठन मजबूत होगा. गांव का दौरा करें और जनता का काम करें. जिला प्रभारी बलजीत सिंह बेदी ने कहा कि कमेटी के सभी पदाधिकारी कड़ी मेहनत कर संगठन को सशक्त बनाएं. तिलक पुस्तकालय पहुंचने पर मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों को गांधी टोपी, शॉल और अंगवस्त्र प्रदान कर जिलाध्यक्ष आनन्द बिहारी दुबे ने सम्मानित किया.


(इनपुट- यादवेंद्र सिंह)


यह भी पढ़ें: Jharkhand: निलंबित IAS पूजा सिंघल को नहीं मिली जमानत, जेल में गुजारने होंगे चार महीने