झारखंड के दुमका के चोरकट्टा गांव में बुजुर्ग दंपत्ति की हत्या का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है. ये हत्याएं किसी और ने नहीं बल्कि उनके दामाद सुबल साहा ने किया था. हत्या कर ने के बाद सास ससुर के गहने लेकर बड़े ही आराम से घर से चला गया.

Continues below advertisement

वहीं आरोपी अगले दिन दुःख जताने के लिए ससुराल पंहुचा और सारे क्रियाक्रम में ऐसे शामिल रहा कि जैसे कुछ किया ही नहीं हो. लेकिन पुलिस ने जब तफ्तीश शुरू की और जब तकनीकी रूप से मोबाइल लोकेशन डिटेल निकाली तो राज खुलकर सामने आ गया.

सारा सामान किया बरामद

पुलिस ने आरोपी दामाद के घर पश्चिम बंगाल के माड़ग्राम स्थित दिगुली मे टीम के साथ छापामारी की. छापामारी के दौरान पुलिस को खून से सना कपड़ा टी शर्ट, मृतक का मोबाइल, मृतिका की सोने के नाक का बेसर, सोने की अंगूठी, सोने का चैन, और अभियुक्त का मोबाइल बरामद किया. पूछताछ मे आरोपी ने हत्या की बात स्वीकार की.

Continues below advertisement

इस बात से था नाराज

पुलिस के अनुसार मृतक नवगोपाल साहा की दो बेटी और एक बेटा है. सभी की शादी भी हो चुकी है. खुद दंपत्ति अलग कमरे में रहकर खुद खाना खाते थे. आरोपी का दावा है कि उसके ससुराल वाले बड़ी बेटी की ही मदद करते थे उसकी नहीं और वह इसी बात से नाराज था. 

ऐसे रची हत्या की साजिश

दंपत्ति के बेटा-बहू मानसा पूजा के लिए गोड्डा चले गए थे. आरोपी ने उनके पीछे से ही अपने सास-ससुर की हत्या की साजिश रची.  और फिर 20 अगस्त की रात दामाद सुबल ने अपने घर से बाइक लेकर दुमका के चोर कट्टा गांव स्थित ससुराल पंहुचा, सास ससुर के साथ खाना खाया और फिर मौका पाकर पहले लाठी डंडे और ईंट से ससुर को मारा. फिर सास की भी हत्या कर दी.

इधर जिले के एसपी पीताम्बर सिंह खेरवार ने दंपत्ति की हत्या की पुष्टि करते कहा कि महज पांच दिन के भीतर पुलिस ने आरोपी हत्यारा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.