Dhanbad News: झारखंड (Jharkhand) के कई हिस्सों में लगातार मूसलाधार बारिश ने लोगों की मुसीबत बढ़ा दी है. जगह-जगह पर जलजमाव जैसे हालात हैं तो वहीं दूसरी तरह मैथन (Maithon) और पंचेत (Panchet) डैम का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर जा रहा है. ऐसे में मैथन डैम और पंचेत डैम से हर दिन 90 हजार क्यूसेक पानी पश्चिम बंगाल (West Begnal) की ओर छोड़ा जा रहा है. डैम से पानी छोड़े जाने के बाद पश्चिम बंगाल के निचले क्षेत्रों में बाढ़ जैसे हालात हैं. डैम से लगातार पानी छोड़े जाने से पश्चिम बंगाल के कई जिलों में अलर्ट जारी किया गया है. केंद्रीय जल आयोग ने झारखंड और बंगाल की सीमा से सटे निचले क्षेत्रों में अलर्ट जारी करते हुए नदी के आस-पास लोगों को नहीं जाने की हिदायत दी है.


धनबाद के निरसा स्थित मैथन डैम में जल का स्तर खतरे के निशान को पार कर गया है. तिलैया डैम में भी जलस्तर काफी बढ़ा गया है. इस कारण तिलैया डैम से भी भारी मात्रा में पानी बराकर नदी में छोड़ा जा रहा है, जिसका पानी मैथन डैम में आकर जमा हो रहा है. ऐसे में मैथन डैम का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है. डैम में जलस्तर खतरे के निशान को पार करने के बाद केंद्रीय जल आयोग के निर्देश पर मैथन डैम के 5 गेट और 3 गैलरी खोल दिए गए हैं. यहां से हर दिन 30 हजार क्यूसेक पानी पश्चिम बंगाल की ओर छोड़ा जा रहा है. वहीं दामोदर नदी पर बने पंचेत डैम से हर दिन 60 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है. यहां भी डैम के 5 गेट खोल दिए गए हैं.


हर घंटे डैम का बढ़ रहा जलस्तर


मैथन और पंचेत डैम में हर घंटे हजारों एकड़ फिट बारिश का पानी जमा हो रहा है. इस कारण दोनों डैमों का जलस्तर खतरे के निशान के काफी ऊपर चला गया है. मंगलवार दोपहर लगभग 12 बजे तक मैथन डैम का जलस्तर 488 फिट मापा गया, जबकि पंचेत डैम का जलस्तर 415 फिट मापा गया. दोनों डैमों में मंगलवार शाम तक 1362 एकड़ फिट और 4055 एकड़ फिट जल जमा हो रहा था.


सीआईएसएफ जवानों ने संभाला मोर्चा


भारी बारिश के बीच डैम के गेट खोले जाने से वहां भारी संख्या में पर्यटक मनमोहक नजारा देखने के लिए पहुंचने लगे हैं. ऐसे में किसी तरह की अनहोनी पर्यटकों के साथ न हो जाए, इसके लिए डैम पर तैनात सीआईएसएफ के जवानों को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. लोग बार-बार नदी किनारे पानी छोड़े जाने वाले जगह जाकर फोटो खिंचवाने लगते हैं. तब सीआईएसएफ जवान सभी को पानी से दूरी बनाकर रहने की हिदायत देते नजर आते हैं. 


यह भी पढ़ें: Sanjay Singh Home ED Raid: संजय सिंह पर छापेमारी का JMM ने किया विरोध, मनोज पांडेय बोले- 'मोदी सरकार लोकतंत्र...'