Dhanbad Illegal Coal Mining: झारखंड (Jharkhand) के धनबाद जिले में अवैध उत्खनन रुकने का नाम नहीं ले रही है. कोयले की तस्करी करने वाले लोग मालामाल हो रहे हैं, लेकिन इनमें कोयला निकालने वाले लोग चंद रुपये के लिए अपनी जान तक गंवा दे रहे हैं. ताजा मामला निरसा के ईसीएल कापासारा आउटसोर्सिंग का है. यहां अवैध कोयला उत्खनन के दौरान चाल धंसने की घटना घटी है. चाल धसने के कारण दो लोगों की मौत हो गई है. वहीं करीब आठ लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है.


घटना के बाद स्थानीय लोगों में ईसीएल प्रबंधन के प्रति रोष है. प्रबंधन को घटना का जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. बताया जा रहा है कि हर दिन की तरह सोमवार को भी कई लोग अवैध मुहाने के जरिए कोयले की कटाई के लिए घुसे थे. इस दौरान अचानक से जोरदार आवाज के साथ माइंस के अंदर चाल धंस गई, जिस स्थान पर चाल धंसी, मौके पर कोयले का उत्खनन कर रहे दो लोग चपेट के आ गए. इससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई.


लोगों ने घटना के लिए ईसीएल प्रबंधन को जिम्मेदार ठहराया


बताया जा रहा है कि इनमें से एक के शव को बाहर निकाल लिया गया है. एक के शव की पहचान भी की जा चुकी है. दूसरे का शव निकाल के भागे जाने की सूचना है. घटना के बाद माइंस के अंदर अफरा-तफरी मच गई. कोयले की कटाई कर रहे लोग जान बचाकर किसी तरह से बाहर निकल सके. स्थानीय लोगों ने घटना को लेकर ईसीएल प्रबंधन को जिम्मेदार ठहराया है. लोगों का कहना है कि ईसीएल प्रबंधन उत्खनन कर खदानें खुली छोड़ देती हैं, जिसमे चंद पैसे के लिए लोग अपनी जान गंवा दे रहे हैं.


ये भी पढ़ें- Jharkhand: घायल माओवादी के लिए देवदूत बने सुरक्षाकर्मी, कंधे पर लेकर 5 KM तक चले जवान, छोड़कर भाग गए थे साथी