Jharkhand News: आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक और दिल्ली (Delhi) के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को आबकारी नीति मामले में ईडी (ED) की ओर से समन भेजे जाने पर झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने केंद्र की बीजेपी (BJP) सरकार पर निशाना साधा है. हेमंत सोरेन ने कहा कि गैर बीजेपी शासित प्रदेश मे केंद्र की सरकार ईडी का रेड डालती है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में केंद्र की विरोधी सरकार है, जहां भी गैर बीजेपी सरकार है, वहां केंद्र की सरकार इस तरह के रेड डालने का काम कर रही है.


सीएम सोरोने ने आगे कहा कि देश कैसे चल रहा है, यह जनता से छुपा हुआ नहीं है. केंद्र अपनी एजेंसियों का इस्तेमाल किस तरह कर रही है, यह किसी से छुपा नहीं है. आम जन भी जान रहे हैं कि देश की कैसी स्थिति है.  उन्होंने यह भी कहा, "मेरे खिलाफ भी ईडी लगातार समन भेज रही है."


गठबंधन को लेकर क्या बोले सीएम सोरेने?


दूसरी तरफ गठबंधन को लेकर पूछे गए सवाल को लेकर सीएम सोरोने ने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव में हम तैयारी कर रहे हैं, जहां तक सीट को लेकर सवाल है, वो गठबंधन के साथ मिलकर बात करेंगे. सीएम सोरोने ने अपने दो दिवसीय यात्रा के दौरान अंतिम दिन दुमका से पलामू जाने के क्रम में खिजुरिया आवास पर इन सभी बातों को कहा.


सीबीआई भी कर चुकी है केजरीवाल से पूछताछ


बता दें कि ईडी ने कथित शराब नीति घोटाला मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 2 नवंबर को पूछताछ के लिए बुलाया है. सूत्रों के मुताबिक, केजरीवाल को 2 नवंबर को ईडी के सामने पेश होने के लिए कहा गया है. इस साल अप्रैल में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने केजरीवाल से पूछताछ की थी. यह समन उस दिन आया, जब सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका खारिज कर दी.


ये भी पढ़ें- Jharkhand Longest Bridge: दुमका में झारखंड के सबसे लंबे पुल का CM हेमंत ने किया उद्घाटन, शिबू सोरेन सेतु रखा गया नाम