Ranchi News: बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता (Banna Gupta) की उपस्थिति में रांची के सदर अस्पताल में कोविड-19 के तहत मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया. इसमें यह देखा गया कि कोई कोविड पॉजिटिव मरीज जब जब अस्पताल में आता है, तब अस्पतालों के कर्मचारी उसके इलाज को लेकर किस तरह से किस प्रकार की व्यवस्था करते हैं.


रांची सदर अस्पताल में हुआ मॉक ड्रिल का आयोजन


देश और राज्य में फिर से कोविड- 19 की दस्तक चिंता का कारण बनता जा रहा है. ऐसे में इमरजेंसी मामलों को किस तरह ट्रीट किया जाएगा. इस पर राजधानी रांची के सदर अस्पताल में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने मीडिया को बताया कि झारखंड के सभी जिलों के उपायुक्त और अधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया है कि वे अपने-अपने जिलों में मॉक ड्रिल का आयोजन करें. उन्होंने जनता को मीडिया के जरिए भयमुक्त रहने का आश्वासन दिया है.


अस्पतालों में लगाई जा चुकीं हैं कोरोना जांच की मशीनें 


स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि झारखंड में मुख्यमंत्री के निर्देश पर कोरोना की जांच और इलाज में काम आने वाली मशीनों को अस्पतालों में लगाया जा चुका है. कुछ मशीनें मंगाई जा रही हैं. उन्होंने कहा कि कुछ दिनों पहले केंद्रीय मंत्री से उनकी बातचीत हुई थी, जिसमें उनके स्तर से कोविड को लेकर समीक्षा की गई है.


केंद्र से कोरोना वैक्सीन देने की अपील की


राज्य में कोविड वैक्सीन की कमी के सवाल पर बन्ना गुप्ता ने कहा कि उन्होंने केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री से आग्रह किया है कि अलग-अलग लॉट पर झारखंड को वैक्सीन उपलब्ध कराई जाए, पहली खेप में 50 हजार वैक्सीन दी जाय. साथ ही ध्यान दिया जाय कि उसकी एक्सपाइरी डेट नजदीक न हो.


ये भी पढ़ें :- Coronavirus Cases: झारखंड में कोरोना के 51 एक्टिव केस, स्वास्थ्य मंत्री ने केंद्र से मांगी 50 हजार कोरोना वैक्सीन