Jharkhand Political Crisis: झारखंड में मुख्यमंत्री चंपई सोरेन (Champai Soren) के मंत्रिमंडल में कांग्रेस के चार विधायकों को शामिल किए जाने को लेकर पार्टी के कुछ विधायकों में नाराजगी के बीच, 12 असंतुष्ट विधायकों में से आठ शनिवार शाम दिल्ली पहुंच गए. दिल्ली पहुंचने वालों में कांग्रेस के विधायक बेरमो से कुमार जयमंगल उर्फ अनूप सिंह भी हैं. उन्होंने कहा कि हम दिल्ली पहुंच गए हैं. बाकी कल पहुंचेंगे. हम यहां कांग्रेस नेतृत्व के साथ चर्चा करेंगे. चार मंत्रियों को छोड़कर 12 विधायक एक साथ हैं. 


बेरमो विधायक ने कहा "कांग्रेस के पास 17 विधायक हैं और जेएमएम के पास 29 विधायक हैं. जेएमएम पहले ही मुख्यमंत्री और स्पीकर का पद ले चुका है. उनके पास छह मंत्री पद हैं और हम बाकी एक चाहते हैं." उल्लेखनीय है कि आलमगीर आलम, रामेश्वर ओरांव, बन्ना गुप्ता और बादल पत्रलेख को फिर से मंत्री पद देने के कांग्रेस के फैसले से नाखुश विधायक रांची के एक होटल में भीड़ गए, जहां उन्हें मनाने के लिए जेएमएम के नए मंत्री और पार्टी सुप्रीमो शिबू सोरेन के छोटे बेटे बसंत सोरेन पहुंचे.


बसंत सोरेन ने किया ये दावा
विधायकों से मुलाकात के बाद बसंत सोरेन ने दावा किया कि कोई भ्रम नहीं है. हम सभी एकजुट हैं. बता दें कि, सीएम चंपई सोरेन और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर भी दिल्ली पहुंच गए हैं और उनका एआईसीसी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मिलने का कार्यक्रम है. इस बीच ग्रैंड ओल्ड पार्टी के 12 विधायक पुरानी पार्टी ने धमकी दी है कि अगर मंत्रियों की जगह नए चेहरे नहीं लाए गए तो 23 फरवरी से शुरू होने वाले राज्य विधानसभा सत्र का बहिष्कार किया जाएगा. 


लोकतंत्र में कोई भी राजा नहीं-विधायक राजेश कच्छप
कांग्रेस विधायक राजेश कच्छप ने कहा "जब जेएमएम नये चेहरे दे सकता है तो कांग्रेस क्यों नहीं? लोकतंत्र में कोई भी राजा नहीं है. इस मामले पर 12 विधायकों का समूह पहले ही राज्य पार्टी प्रमुख राजेश ठाकुर को एक हस्ताक्षरित पत्र सौंप चुका है."  वरिष्ठ कांग्रेस नेता और महागामा विधायक दीपिका पांडे सिंह ने कहा कि, हम चाहते हैं कि पार्टी मंत्रियों को बदला जाए और नये चेहरों को मौका दिया जाए. अधिक महिला चेहरे जोड़ने के बजाय, उन्होंने केवल एक महिला मंत्री को बरकरार रखा है.


चंपई सोरेन कैबिनेट में केवल दो नए चेहरे
वहीं प्रमुख राजेश ठाकुर ने कहा कि 12 कांग्रेस विधायकों द्वारा उठाए गए मुद्दों पर गौर किया जा रहा है. उन्होंने मुझे अपनी भावनाएं व्यक्त की हैं और मैं इसे पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व के संज्ञान में लाऊंगा. केंद्रीय नेतृत्व जो निर्णय लेगा, वह सभी को मान्य होगा. उन्होंने कहा, हमें उम्मीद है कि हम जल्द ही इसका समाधान निकाल लेंगे. 11 सदस्यीय चंपई सोरेन कैबिनेट में केवल दो नए चेहरे हैं. इन चेहरों में जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन के सबसे छोटे बेटे बसंत सोरेन और जेएमएम के चाईबासा विधायक दीपक बिरुआ हैं.


वहीं आठ मंत्रियों ने शुक्रवार को शपथ ली. सीएम और दो अन्य मंत्री कांग्रेस के आलमगीर आलम और आरजोडी के सत्यानंद भोक्ता ने दो फरवरी को शपथ ली थी. राज्य में जेएमएम के नेतृत्व वाले गठबंधन के पास 81 सदस्यीय विधानसभा में 47 विधायक (जेएमएम-29, कांग्रेस-17 और एक आरजेडी) हैं.


ये भी पढ़ें- अब झारखंड में होगा जाति सर्वे, चंपई सोरेन सरकार का अहम फैसला