Christmas Prepration in Jharkhand: क्रिसमस (Christmas) को लेकर झारखंड (Jharkhand) में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. प्रभु यीशु के जन्मदिन को लेकर गिरजाघरों (church) में चरनी का निर्माण और रंग-रोगन का काम जोरों से चल रहा है. चर्चों में खूबसूरत रोशनी की व्यवस्था भी की जा रही है. क्रिसमस को लेकर बाजार भी सजकर तैयार हैं. दुकानों में सांता क्लाज (Santa Claus), क्रिसमस ट्री (Christmas Tree), स्टार समेत अन्य तोहफों की भरमार है, लोग अभी से ही खरीदारी करने में जुट गए हैं.
खरीदारी बढ़ने की उम्मीददुकानदारों का कहना है कि पिछले साल की तुलना में इस बार थोड़ी रौनक आई है, खरीदारी भी बढ़ने की उम्मीद है. घरों को सजाने में जुटी महिलाएं क्रिसमस को लेकर उत्साहित हैं. क्रिसमस को लेकर बच्चे सबसे ज्यादा उत्साहित हैं. कोई सांता क्लाज बनने की तो कोई गिफ्ट बांटने की तैयारी में जुटा है. उम्मीद की जा रही है कि इस बार दुकानदारों का त्योहार फीका नहीं होगा. ग्राहक भी बाजारों की तरफ रुख कर रहे हैं.
स्वास्थ्य विभाग ने जारी की है गाइडलाइनफिलहाल, हाल के दिनों में झारखंड में कोरोना के मामले बढ़े हैं. स्वास्थ्य विभाग ने क्रिसमस और नए साल को देखते हुए सतर्कता की अपील जारी करते हुए गाइडलाइन जारी की है. लोगों से अपील की गई है कि भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचें और उत्सव के नाम पर अनावश्यक भीड़ इकट्ठा ना करें.
ये भी पढ़ें: