CDS Bipin Rawat Death News: तमिलनाडु (Tamil Nadu) के कुन्नूर में बुधवार को भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) का हेलिकॉप्टर क्रैश होने से देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत (CDS Bipin Rawat) और उनकी पत्नी मधुलिका रावत (Madhulika Rawat) समेत कुल 13 लोगों की मौत हो गई. झारखंड सरकार में स्वास्थ्य मंत्री ने बन्ना गुप्ता (Banna Gupta) ने अपने आवासीय कार्यालय में सीडीएस जनरल बिपिन रावत के तस्वीर पर माल्यार्पण किया और उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की है. 


समिति बनाकर हो उच्चस्तरीय जांच
स्वास्थ्य मंत्री ने बन्ना गुप्ता ने ट्वीट कर कहा कि, 'अपने आवासीय कार्यालय में शहीद सीडीएस जनरल बिपिन रावत के तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की, देश के पहले चीफ डिफेंस स्टाफ के रूप में उनके कृत्य को युगों युगों तक याद किया जाएगा. मैं मांग करता हूं कि इस दुर्घटना की उच्चस्तरीय जांच एक समिति बनाकर करनी चाहिए.'




राज्यपाल रमेश बैस बताया अपूरणीय क्षति
बता दें कि, झारखंड (Jharkhand) के राज्यपाल रमेश बैस (Ramesh Bais) ने देश के पहले प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत (CDS Bipin Rawat) और उनकी पत्नी समेत अन्य सैन्य अधिकारियों के असामयिक निधन पर गहरा दुख प्रकट करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है. राज्यपाल ने कहा कि, उन्होंने असाधारण साहस और लगन से देश की सेवा की. राज्यपाल रमेश बैस ने अपने शोक संदेश में कहा कि, ''तमिलनाडु में हुई हेलिकॉप्टर दुर्घटना अत्यन्त पीड़ादायक है जिसमें हमने देश के सीडीएस (प्रमुख रक्षा अध्यक्ष) जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और सशस्त्र बलों के अनेक जवानों को खो दिया. उनका असामयिक निधन हमारे सशस्त्र बलों और देश के लिए एक अपूरणीय क्षति है.'' उन्होंने कहा कि शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं. 


सीएम हेमंत सोरने ने जताया दुख 
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी जनरल रावत और उनकी धर्मपत्नी मधुलिका रावत सहित 11 अन्य अधिकारियों के असामयिक निधन पर गहरा दुख एवं शोक व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री ने ईश्वर से शोक संतप्त परिवारों को इस भीषण दुख को सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की है.


ये भी पढ़ें:


CDS Bipin Rawat Death: यहां से जुड़ा है Bipin Rawat का खास रिश्ता, झारखंड को बताया था वीरभूमि


Jharkhand News: आखिर क्यों होती है रांची के इस मंदिर में कुत्ते की पूजा, जानें- 'भोली' की हैरान करने वाली कहानी