Nishikant's Allegations On Thackeray Brothers: झारखण्ड के गोड्डा से बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने एक बार फिर उद्धव ठाकरे गुट और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे पर तीखा हमला बोला है. एक्स पर किए गए पोस्ट में दुबे ने शिवसेना (उद्धव ठाकरे) के नेता पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं. मुंबई व उपनगरों में कथित रूप से खरीदी गई संपत्तियों की सूची साझा करते हुए सवाल किया है कि इतना पैसा आखिर आता कहां से है.
'पैसा कहां से लाते हो भाई'
निशिकांत दुबे ने लिखा, "शिवसेना उद्धव ठाकरे के नेता के भ्रष्टाचार की कहानी- 3 बीएचके फ्लैट न्यू मोरे सांताक्रूज में, 4 बीएचके 20वीं रोड बांद्रा में, रचना, रमेश्वर, समृद्धि, मातृभक्ति नालासोपारा में फ्लैट, एयर इंडिया कॉलोनी, विरार में फ्लैट, काजुपाड़ा, बोरीवली में कमर्शियल शॉप, कोकण रेस्टोरेंट नालासोपारा, कोकण केलवे में रिहायशी संपत्ति, पैसा कहां से लाते हो भाई?"
राज ठाकरे गुंडों को आगे कर देते हैं- दुबे
इसके बाद निशिकांत दुबे ने साल 2007 की एक विकीलीक्स रिपोर्ट का हवाला देते हुए राज ठाकरे पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा, "राज ठाकरे को जब जनता का समर्थन नहीं मिलता, तो वो गुंडों को आगे कर देते हैं. यानी गुंडागर्दी ही उनका असली मकसद है. ये सब वो तब करते हैं जब उन्हें मुंबई महानगर पालिका चुनाव में हार का डर सताता है. चुनाव के ठीक पहले हिंसा या आक्रामक राजनीति करने लगते हैं. मेरा विरोध ठाकरे की गुंडागर्दी से है और अब सहनशीलता की सारी सीमाएं खत्म हो चुकी हैं."
'मुंबई के विकास में हमारा भी योगदान'
बीजेपी सांसद मराठा समाज को लेकर कहा, "मराठा समाज हमेशा से आदरणीय रहा है. देश हम सभी का है. मैं जहां से सांसद हूं, वहां मराठा नेता मधु लिमये जी लगातार तीन बार सांसद रहे. इंदिरा गांधी जी के खिलाफ हमने एक मराठा को लोकसभा में जिताया था. ठाकरे होश में आओ, अपनी लड़ाई को मराठा मत बनाओ. मुंबई के विकास में हमारा भी योगदान रहा है और रहेगा."