ऑल पार्टी डेलीगेशन का हिस्सा बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि हम 80 सालों से आतंकवाद से परेशान हैं. हम जब भी पाकिस्तान से साथ समझौता करने जाते हैं, जब भी अच्छा करना चाहते हैं, व्यापार करना चाहते हैं वो आतंकवादी गतिविधि करता है. हमारे निहत्थे लोगों को मारता है. इस बार तो पहलगाम में उसने और भी गजब कर दिया कि हिदूं-मुस्लिम के नाम पर हिंदुओं को मारा, कलमा के नाम पर मारा.
आतंकवाद कुत्ते की दुम है- बीजेपी सांसद
कुवैत में न्यूज़ एजेंसी ANI से बातचीत में बीजेपी सांसद ने कहा, "आतंकवाद कुत्ते की दुम है, वो कभी सीधी नहीं हो सकती. यदि वो आतंकवादी गतिविधि को बढ़ाते रहेगा या फिर से करेगा तो हमारी परिभाषा बदल गई है."
'भय बिन होय न प्रीत'
इसके आगे उन्होंने कहा, "जैसे अशोक ने किया, भय बिन होय न प्रीत, जब उन्होंने पूरे अटक से कटक तक, कंधार तक जब पूरी जीत ले ली, जब वो चक्रवर्ती सम्राट बन गए, हम बिहार के हैं, मौर्य शासन ने जब अपनी स्थिति इतनी मजबूत कर ली और जब लगा कि उनको कोई विरोध नहीं है तो उन्हें बुद्ध को अपना लिया."
'पाकिस्तान के आतंकवाद को हम कुचल देंगे'
निशिकांत दुबे ने आगे कहा, "हम तो बुद्ध की धरती हैं, महात्मा गांधी की धरती हैं. पाकिस्तान के आतंकवाद को हम कुचल देंगे, खत्म कर देंगे और आतंकवादी गतिविधि करेगा तो नेस्तनाबूद कर देंगे. पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर भी लेंगे, करतारपुर साहब भी लेंगे. उसके टुकड़े-टुकड़े भी करेंगे. या नहीं तो वो समझ जाए."
'हम कभी आक्रमण नहीं करेंगे लेकिन...'
बीजेपी सांसद ने ये भी कहा, "हमने ये कहा कि हम युद्ध नहीं चाहते. हम कभी आक्रमण नहीं करेंगे लेकिन अगर वो आक्रमण करेंगे और हमारे निरीह लोगों को मारेंगे तो हम उसको समाप्त करके आतंकवाद का समूल नाश करके फिर हम बुद्ध बन जाएंगे."
बता दें कि निशिकांत दुबे जिस डेलीगेशन का हिस्सा हैं उसका प्रतिनिधित्व बीजेपी सांसज बैजयंत पांडा कर रहे हैं. इसमें AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी और जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम गुलाम नबी आजाद भी शामिल हैं.