BJP MLA CP Singh On Pandi Nehru: झारखंड के रांची में बीजेपी विधायक सीपी सिंह ने पंडित नेहरू और गांधी पर परिवार पर जमकर निशाना साधा. साथ ही उन्होंने पंडित नेहरू, इंदिरा गांधी और राजीव गांधी पर देश को धोखा देने का भी आरोप लगाया. बीजेपी विधायक ने यहां तक कह दिया कि इन लोगों ने देश के साथ गद्दारी की, जिसका खामियाजा आज भारत भुगत रहा है. बीजेपी विधायक सीपी सिंह ने आईएएनएस के बातचीत के दौरान कहा, "जब भारत को आजादी मिली और वह भारत और पाकिस्तान दो हिस्सों में बंट गया, तब भारत में 300 से ज्यादा रियासतें थीं. सरदार वल्लभभाई पटेल ने इन रियासतों को भारत में मिलाने का काम किया, क्योंकि उस समय एक मजबूत नेता थे, जिन्होंने हर रियासत को यह चुनने की आजादी दी कि वह भारत, पाकिस्तान या स्वतंत्र रहना चाहती है लेकिन, जम्मू-कश्मीर का मुद्दा पंडित जवाहरलाल नेहरू के हाथों में छोड़ दिया गया."
'पंडित नेहरू ने करदी बड़ी भूल'उन्होंने कहा, "जब पंडित नेहरू ने जम्मू कश्मीर की सीमा को अपने पास रखा थो उसका नतीजा ये हुआ है कि कबायली मुसलमानों ने कश्मीर पर चढ़ाई कर दी और हमारी सेना जब गई तो उसे पीछे धकलेने का काम किया. जम्मू कश्मीर तो हमारे पास रह गया लेकिन पीओके पर वे कब्जा कर लिए. अगर नेहरू चाहते तो ये पीओके भारत में रहता पाकिस्तान में नहीं जाता. पंडित नेहरू ने इतनी बड़ी भूल कर दी कि इसका खामियाजा आज भी भारत को भुगतना पड़ रहा है."
'नेहरू-गांधी परिवार ने देश को दिया धोखा'बीजेपी विधायक ने आगे कहा, "ये सिर्फ एक ही मामला नहीं है ऐसे कई मामले आएंगे नेहरू और गांधी परिवार के जिसके कारण भारत और भारत की जनता भुगत रही है. भारत से इन लोगों को कोई लेना देना नहीं था. अगर लेना देना होता तो भारत के दो टुकड़े कभी नहीं होते. पंडित नेहरू से लेकर इंदिरा गांधी और राजीव गांधी ने देश को धोखा देने का काम किया है. देश के साथ गद्दारी करने का काम किया है जिसका नतीजा आज भारत को भुगतना पड़ रहा है."