National Herald Case: नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर देशभर में सियासत गरमा गई है. कांग्रेस पार्टी देश के तमाम ईडी दफ्तर के बाहर प्रदर्शन कर रही है. रांची में भी कांग्रेस के तमाम विधायकों और नेताओं ने जमकर प्रदर्शन किया. उधर भाजपा ने इस मामले में कांग्रेस को घेरने का प्रयास किया है. झारखंड में नेता प्रतिपक्ष सह भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी ने चार्जशीट दाखिल की है, जिसके बाद कांग्रेस बौखलाई हुई नजर आ रही है.

बाबूलाल मरांडी ने कहा, ''कांग्रेस द्वारा देशभर में आंदोलन की घोषणा करना लोकतांत्रिक अधिकार हो सकता है, लेकिन उन्हें 'लूटने का अधिकार' नहीं दिया गया है.'' उन्होंने आरोप लगाया कि 20 नवंबर 1937 को कांग्रेस ने एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (AJL) की स्थापना की थी, जिसके तहत 'नेशनल हेराल्ड' अखबार प्रकाशित किया गया.

बाबूलाल मरांडी का राहुल और सोनिया गांधी पर हमला

उन्होंने बताया, ''देशभर के स्वतंत्रता सेनानियों ने इस संस्था को सस्ते दरों पर जमीन उपलब्ध कराई थी. लेकिन 1956 में AJL एक कंपनी बन गई, और बाद में यह घाटे में चली गई. वर्ष 2008 तक कंपनी पर 90 करोड़ रुपये का कर्ज चढ़ गया था. 2010 में सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने यंग इंडिया लिमिटेड नाम की एक कंपनी बनाई, जिसमें राहुल गांधी और सोनिया गांधी ने 76% हिस्सा अपने पास रखा. यंग इंडिया को AJL के 99% शेयर दे दिए गए और कांग्रेस पार्टी द्वारा उस पर बकाया 90 करोड़ रुपये माफ कर दिए गए.''

बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सोरेन सरकार को भी घेरा

बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सोरेन सरकार को घेरते हुए कहा, ''हेमंत सरकार ने भी नेशनल हेराल्ड में विज्ञापन दिया. झारखंड की गाढ़ी कमाई को लूटने का काम किया गया है. एक इवेंट था 9 अगस्त 2024 को और विज्ञापन छापा गया 11 अगस्त 2024 को, उसी प्रकार 19 जनवरी 2024 को इवेंट हुआ और 21 जनवरी 2024 को विज्ञापन छापा गया. इससे साबित होता है कि सूचना प्रसारण विभाग और कांग्रेस ने जनता का पैसा लूटने का काम किया है.

उन्होंने आगे कहा, ''जब ED इन पर कार्रवाई करती है तो ये लोग खुद को निर्दोष बताते हैं. उन्होंने कहा, "यह लूट का सबसे बड़ा उदाहरण है. जिस संपत्ति को सार्वजनिक कार्यों के लिए लिया गया था, उसे सोनिया गांधी और राहुल गांधी को क्यों दिया गया?" मरांडी ने ये भी कहा कि कांग्रेस का इतिहास सदैव से इसी प्रकार के कार्यों से भरा रहा है.