Jharkhand News: केंद्र सरकार ने गुरुवार को बताया कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा (Ram Lala Pran Pratishtha) समारोह को देखते हुए 22 जनवरी को देश भर में केंद्र सरकार के सभी कार्यालय में आधे दिन की छुट्टी घोषित की है. वहीं, बीजेपी (BJP) शासित राज्यों में स्कूलों में छुट्टी घोषित की गई है. इस बीच बीजेपी ने झारखंड (Jharkhand) के सीएम हेमंत सोरेन (Hemant Soren) के नेतृत्व वाली सरकार से अपील की है कि वह प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दिन 22 जनवरी को सरकारी छुट्टी की घोषणा कर दे.
वहीं, झारखंड बीजेपी ने गुरुवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को चिट्ठी लिखी. इसमें झारखंड विधानसभा में विपक्ष नेता और बीजेपी के वरिष्ठ नेता अमर कुमार बाउरी ने सीएम सोरेन से अपील की कि भगवान श्रीराम के सम्मान में 22 जनवरी को सरकारी छुट्टी घोषित कर दे. बाउरी ने कहा कि 22 जनवरी भारतीय इतिहास का स्वर्णिम क्षण होगा, जब पूरा देश और विश्व राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा को होते देखेगा. भगवान राम केवल भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में पूजे जाते हैं.
22 जनवरी को ड्राई डे घोषित करने की भी मांगइससे पहले बीजेपी ने 22 जनवरी को झारखंड में ड्राई डे घोषित करने की मांग की थी. सीएम को चिट्ठी लिखकर राज्यसभा के सांसद दीपक प्रकाश ने 22 जनवरी के दिन शराब और मीट की बिक्री पर रोक लगाने की मांग की थी. बता दें कि इससे पहले उत्तर प्रदेश, गुजरात, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और गोवा में स्कूल की छुट्टी घोषित की गई है. हालांकि सरकारी कर्मचारियों में छुट्टी नहीं घोषित की गई है.
राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा से पहले की पूजा जारीबता दें कि अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले की पूजा जारी है. राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ने जानकारी दी कि, ''जन्म भूमि स्थित राम मंदिर में गुरुवार 12:30 बजे के बाद राममूर्ति का प्रवेश हुआ. दोपहर 1:20 बजे यजमान द्वारा प्रधान संकल्प होने पर वेदमन्त्रों की ध्वनि से वातावरण मंगलमय हुआ. मूर्ति के जलाधिवास तक के कार्य गुरुवार को संपन्न हुए.''
ये भी पढ़ें- Ranchi: रांची एयरपोर्ट पर कोहरे का कहर! सुबह से 14 फ्लाइट रद्द, हवाईअड्डे पर परेशान दिखे यात्री