Jharkhand News: बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल (Ameesha Patel) 2.5 करोड़ रुपये के धोखाधड़ी केस में आज यानी 21 जून को रांची के सिविल कोर्ट में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित नहीं हुई. एक्ट्रेस ने अपने वकील के माध्यम से कोर्ट को बताया कि किसी बेहद जरूरी काम से उन्हें चंडीगढ़ और मोहाली जाना है. इसलिए वह आज कोर्ट नहीं आ पाएंगी, उन्हें दूसरी तारीख दी जाए. बता दें कि यह आवेदन सीआरपीसी की धारा 317 के तहत किया गया है. इसपर रांची सिविल कोर्ट में जस्टिस डीएन शुक्ला की अदालत ने सुनवाई करते आवेदन स्वीकार कर लिया.


अब उन्हें अगली तरीख 10 जुलाई की दी गई है. जबकि, बीते 18 जून को एक्ट्रेस रांची के सिविल कोर्ट पहुंची थीं और सरेंडर किया था. इसके बाद कोर्ट ने उन्हें 21 जून को उपस्थित होने का निर्देश दिया था. गौरतलब है कि, अमीषा पटेल के खिलाफ रांची के व्यवसायी अजय कुमार सिंह ने धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया था. अजय सिंह का आरोप है कि वर्ष 2017 में अमीषा पटेल से उनकी रांची में मुलाकात हुई थी. तब देशी मैजिक नाम की फिल्म के निर्माण के लिए अमीषा पटेल ने उनसे 2.5 करोड़ रुपये लिए थे. फिल्म बनी नहीं और उनका पैसा भी नहीं लौटाया गया. 


10 जुलाई को अगली सुनवाई


वहीं काफी कहने के बाद एक्ट्रेस की ओर से चेक दिया गया जो बाउंस हो गया. अजय सिंह ने अपने वकील के माध्यम से अमीषा पटेल प्रोडक्शंस के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी करने की मांग की थी, लेकिन कोर्ट ने अभिनेत्री का आवेदन स्वीकर किया है और उन्हें जल्द ही पेशी के लिए दूसरी तारीख दे दी. वहीं अब कोर्ट ने कहा कि अगर अमिषा पटेल सशर्त कोर्ट में पेश नहीं होती हैं तो उनकी गिरफ्तारी भी हो सकती है.





यह भी पढ़ें- Jharkhand: झारखंड में न्यायपालिका पर छह लाख से ज्यादा मुकदमों का भार, HC में 37 केस 30 साल से पेंडिंग