JK News: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सियासी गहमागहमी जारी है. एक दिन पहले बेंगलुरु में 26 सियासी दलों की बैठक हुई तो दूसरी तरफ दिल्ली में एनडीए की बैठक हुई. इसके साथ ही अब चुनाव बहस इस बात पर हो रही है कि क्या अगला लोकसभा चुनाव इंडिया बनाम मोदी जी की होगी. इस बीच जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि विपक्षी दल संविधान और लोकतंत्र को बचाने के लिए सभी दल एक मंच पर आये हैं. 


एक दिन पहले बेंगलुरु में विपक्षी दलों की बैठक के बाद PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा कि 26 विपक्षी दलों की बैठक हुई थी। 'मुल्क में जो हो रहा है, वह ठीक नहीं है। हमारे संविधान, लोकतंत्र, लोगों के अधिकारों, लोगों को आपस में लड़ाने और गांधी के भारत को बदलने की कोशिश की जा रही है'। इसलिए सारे विपक्षी दल इकट्ठा हुए हैं जो संविधान, लोकतंत्र को बचाना चाहते हैं. 



लड़ाई इंडिया वर्सेज मोदी जी की होगी


विपक्षी दलों की बैठक में यूपीए का नाम बदलकर इंडिया रखने को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में देश के जाने माने वकील कपिल सिब्बल ने कहा कि ये बात सही है कि विपक्षी गठबंधन ने अपना नया नाम इंडिया रख लिया है. इसके जवाब में उन्होंने कहा कि हिन्दुस्तान में आठ से 10 माह में चुनावी बहस ही मोदी बनाम इंडिया पर केंद्रित होगी. उन्होंने कहा कि बहस के केंद्र में एक तरफ भारत दूसरी तरफ मोदी जी होंगे. ये लड़ाई इंडिया वर्सेज मोदी जी की होगी. विपक्षी दलों में शामिल लोग वो हैं जो इनक्लूसिव इंडिया के लिए लड़ रहे हैं, जो संविधान में लिखा हुआ है. दूसरी तरफ मोदी जी एक्सक्लूसिव इंडिया के लिए लड़ रहे हैं, जो दो आदमियों के लिए है. 


बता दें ​कि लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर मंगलवार को बेंगलुरु में 26 विपक्षी दलों की बैठक हुई तो दूसरी तरफ नई दिल्ली में सत्तााधारी पार्टी बीजेपी सहित 38 दलों की बैठक हुई. विपक्षी दलों ने दावा किया है कि हम संविधान और लोकतंत्र की लड़ाई लड़ रहे हैं. जबकि एनडीए यानी मोदी जी दो व्यक्ति की लड़ाई लड़ रहे हैं. 


यह भी पढ़ें: NDA की बैठक पर उमर अब्दुल्ला का तंज- 'अब BJP भी गठबंधन कर रही है क्योंकि 2024 में...'