पूरा देश माता वैष्णो देवी के दरबार में हुए हादसे की खबर सुनकर सदमे में आ गया क्योंकि वैष्णो देवी के दर्शन के लिए देश के हर कोने से श्रद्धालु पहुंचते हैं. हर रोज की तरह माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए भक्त चढ़ाई कर रहे थे और जो दर्शन कर चुके थे वो लौट रहे थे. तीन दिन से जम्मू में लगातार बारिश हो रही थी और भक्त इस बात से बेखबर थे कि अर्धकुंवारी के पास कयामत उनका इंतजार कर रही है.

मंगलवार दोपहर तीन बजे गिरने लगे पत्थर

चश्मदीदों के मुताबिक मंगलवार को दोपहर करीब 3 बजे का वक्त हो रहा था जब अर्धकुंवारी मंदिर से कुछ मीटर की दूरी पर पहाड़ी से बड़े बड़े पत्थर अचानक गिरने लगे. जो लोग वहां मौजूद थे उन्हें ना तो भागने का मौका मिला और ना ही संभलने का. कल शाम तक तो 5 से 7 लोगों के मरने की खबर आई थी लेकिन बुधवार का सूर्योदय होते-होते ये आंकड़ा बढ़ते हुए 34 तक पहुंच गया. कटरा से लेकर जम्मू तक कोहराम मचा है... जयकारों की जगह चीख पुकार सुनाई दे रही है. 

हर रोज 25-30 हजार तीर्थयात्री करते हैं दर्शन

कटरा से जब चढ़ाई शुरू होती है तो भवन तक पहुंचने के लिए 14 किलोमीटर का सफर करना होता जबकि 7 किलोमीटर बाद अर्धकुंवारी की गुफा के दर्शन के लिए भक्त रुकते हैं. कई बार भक्त लौटते हुए भी गुफा के दर्शन करते हैं. दोपहर करीब 3 बजे बहुत तेज बारिश हो रही थी और हजारों भक्त 14 किलोमीटर के यात्रा मार्ग पर या तो चढ़ाई चढ़ रहे थे या फिर लौट रहे थे. और फिर वो हुआ जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी. आंकड़े बताते हैं कि हर रोज 25 से 30 हजार तीर्थयात्री माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए आते हैं और देश का कोई हिस्सा ऐसा नहीं जहां माता रानी के भक्त नहीं हैं.

58 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया

भारी बारिश के बाद हालात इतने ज्यादा बिगड़े कि जम्मू, कटरा, पठानकोट, अमृतसर से धीरे दिल्ली या आगे जाने वाली गाड़ियां नहीं चल रही हैं.  रेलवे ने जम्मू क्षेत्र में 58 ट्रेनों को रद्द कर दिया है. दिल्ली से कटरा, दिल्ली- जम्मू तवी, अमृतसर से कटरा जैसी अहम ट्रेनें प्रभावित हैं. आज भी 64 ट्रेनों का रूट छोटा किया गया है. ये हालात इसलिए पैदा हुए हैं. 

स्कूल-कॉलेज रहेंगे बंद

जम्मू कश्मीर में शैक्षणिक संस्थान बाढ़ जैसी स्थिति को देखते हुए गुरुवार (28 अगस्त) को बंद रहेंगे. यह जानकारी शिक्षा मंत्री सकीना इटू ने दी. इटू ने बुधवार को ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘खराब मौसम को देखते हुए जम्मू कश्मीर के स्कूल और कॉलेज कल (28.08.2025) बंद रहेंगे.’’