Tarun Chugh On Aurangzeb Controversy: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने जम्मू-कश्मीर को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने एबीपी न्यूज से बातचीत में कहा कि जम्मू कश्मीर में अब स्थायी शांति है. जम्मू-कश्मीर धारा 370 हटने के बाद से टेररिज्म कैपिटल से टूरिज्म कैपिटल बन गया है. ऐसे में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने जो भी कहा है वो बिलकुल सही है.
उन्होंने कहा, "जम्मू कश्मीर की वादियों और उसकी खूबसूरती अब नया इतिहास लिख रही है. वहां के SC और ST भाइयों को आरक्षण मिल रहा है. वहां पर पत्थरबाजी लगभग पूरी तरह खत्म हो चुका है. हमारी सरकार ने आतंकवाद को खत्म किया है. जम्मू कश्मीर की भूमि हमारी मातृभूमि है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दोनों सदनों ने इस संकल्प को दोहराया है."
'राजा हरि सिंह थे ग्रेट रिफॉर्मर'
जम्मू-कश्मीर बीजेपी के प्रभारी तरुण चुघ ने आगे कहा, "अब्दुल्ला और मुफ्ती परिवार तो लगातार जम्मू कश्मीर की एकता और अखंडता के साथ खिलवाड़ करता रहा है. राजा हरि सिंह को हम लोग ग्रेट रिफॉर्मर के तौर पर देखते हैं. उन्हें सभी राष्ट्रभक्त के तौर पर देखते हैं. उनका सम्मान करना ये सिर्फ इन्हीं से संभव है."
गुरु तेग बहादुर और शिवाजी महाराज हमारे महानायक
तरुण चुघ ने कहा कि गुरु तेग बहादुर हों या फिर शिवाजी महाराजतरुण चुघ ने कुछ दिनों से मुगल शासक औरंगजेब को लेकर जारी विवाद पर कहा कि वह खलनायक था. इस बात को भारत का जन जन जानता है. उसके खिलरफ लड़ने वाले गुरु तेग बहादुर हों या फिर शिवाजी महाराज. ये सब हमारे महानायक हैं जो एक क्रूर शासक के खिलाफ खड़े हुए थे. यही सत्य है.
पाकिस्तान आतंक का केंद्र- तरुण चुघ
बीजेपी नेता तरुण चुघ के मुताबिक, "पूरा विश्व जानता है कि पाकिस्तान आतंक का केंद्र है. कहीं भी कुछ भी आतंकी घटनाएं क्यों न हों, उसके तार पाकिस्तान से जरूर जुड़ते हैं." उनके अनुसार इस बात को अब अमेरिका भी समझ गया है, इसलिए जल्द ही उस पर भी प्रतिबंध लगाएगा. पाकिस्तानियों को अमेरिका में घुसने की इजाजत न दी जाए
जम्मू-कश्मीर पर विदेश मंत्री के बयान का तरुण चुघ ने किया समर्थन, 'औरंगजेब' को बताया खलनायक