जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर शहर के बाहरी इलाके पंथा चौक में हुए आतंकी हमले में मंगलवार को शहीद होने वाले पुलिसकर्मियों की संख्या बढ़कर तीन हो गई. पुलिस ने बताया कि सोमवार को हुए आतंकवादी हमले में घायल हुए 12 पुलिसकर्मियों में शामिल कांस्टेबल रमीज अहमद की रात में अस्पताल में गंभीर हालत के बाद निधन हो गया. इससे पहले इस हमले में एक सब-इंस्पेक्टर और एक सिलेक्शन ग्रेड कांस्टेबल शहीद हुए थे. हमले में 11 पुलिसकर्मी घायल हो गए जिनका श्रीनगर शहर के दो अस्पतालों में इलाज चल रहा है.


2-3 आतंकवादियों ने हमले को अंजाम दिया


आईजीपी (कश्मीर), विजय कुमार ने कहा कि 2-3 आतंकवादियों ने हमले को अंजाम दिया जिसमें सशस्त्र पुलिस की 9वीं बटालियन की एक बस को निशाना बनाया गया. एक आतंकी संगठन, 'कश्मीर टाइगर्स' ने हमले की जिम्मेदारी है. खुफिया एजेंसियों का मानना है कि यह जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) संगठन का आतंकी सेल है.


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमले पर रिपोर्ट मांगी


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमले पर रिपोर्ट मांगी है और शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने एक ट्वीट में कहा, "पीएम नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले के बारे में जानकारी मांगी है. उन्होंने उन सुरक्षाकर्मियों के परिवारों के प्रति भी संवेदना व्यक्त की है जो हमले में शहीद हुए हैं." डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा है कि कायरतापूर्ण हमले के लिए जिम्मेदार लोगों को जल्द ही न्याय के कटघरे में लाया जाएगा.


यह भी पढ़ें..


Srinagar आतंकी हमले पर PDP नेता Mehbooba Mufti बोलीं- मोदी सरकार नाकाम...


Srinagar Terrorist Attack में शहीद हुए शफीक अली को श्रद्धांजलि दी गए, परिवार में मातम छाया