Jammu-Kashmir News: जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर के शहीद गंज इलाके में बुधवार की शाम आतंकियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की. इस दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था, उसकी इलाज के दौरान गुरुवार सुबह मौत हो गई. मृतक की पहचान पंजाब के रोहित माशी के रूप में हुई है. इसके साथ ही आंतकी हमले में मरने वालों की संख्या दो हो गई है.


आतंकी संगठन टीआरएफ ने हमले की जिम्मेदारी ली है. उनकी तरफ से कहा गया है, "हमारा लक्ष्य धर्म पर नहीं बल्कि फासीवाद के प्रतिरोध पर आधारित है. जो लोग इस शासन का समर्थन करते हैं उन्हें हमारे गुस्से का सामना करना पड़ेगा. हमारी घाटी के भविष्य के लिए ख़तरा बनने वाले हर व्यक्ति को इसके परिणाम भुगतने होंगे, इसके लिए तैयार हो जाओ. यह धरती हमारी है और हम इसकी रक्षा करेंगे. हम किसी को भी भारतीय हिंदुत्व शासन के साथ मिलकर हमारी जनसांख्यिकी में बदलाव नहीं करने देंगे. सावधान, हम किसी भी कीमत पर अपनी मातृभूमि की रक्षा के लिए तैयार हैं."


गैर प्रवासियों पर हुआ हमला
आतंकियों की तरफ से गैर प्रवासियों पर साल का यह पहला हमला है. बीते साल अनंतनाग और शोपियां में गैर प्रवासियों पर कई हमले हुए थे. आतंकियों ने श्रीनगर जिले के करफली मोहल्ला शाल कदल इलाके में 2 लोगों पर एके 47 राइफल से फायरिंग की थी. इसमें एक व्यक्ति जिसकी पहचान पंजाब निवासी अमृतपाल सिंह के रूप में हुई थी, उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया था. वहीं दूसरा व्यक्ति रोहित माशी गंभीर रूप से घायल हुआ था, जिसे श्री महाराजा हरि सिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लेकिन, गुरुवार सुबह उसकी भी मौत हो गई. फिलहाल आंतकियों में तलाश में सर्च अभियान चलाया गया है. सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं.


यह भी पढ़ें: Vistadome Train: विस्टाडोम ट्रेन से होगा 'जन्नत' का दीदार, देखें अंदर की तस्वीरें, जानें कितना होगा किराया?