Srinagar News: जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में कोरोना वायरस (Covid-19) संक्रमण के मामलों में गिरावट के बीच श्रीनगर (srinagar) की जामिया मस्जिद (Jamia Masjid) में शुक्रवार को 31 हफ्ते के अंतराल के बाद जुमे की नमाज अदा की गई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. सात महीने से भी अधिक समय बाद जामिया मस्जिद में सैकड़ों लोग शुक्रवार को सुबह जुमे की नमाज के लिए इकट्ठे हुए.


14 वीं सदी की है मस्जिद
अधिकारियों के मुताबिक, संभागीय आयुक्त (कश्मीर) पी.के. पोल और पुलिस महानिरीक्षक (कश्मीर जोन) विजय कुमार ने सोमवार को श्रीनगर के नौहट्टा इलाके में स्थित 14वीं सदी की इस मस्जिद का दौरा किया था. इस दौरे का मकसद यह जांचना था कि जामिया मस्जिद में जुमे की नमाज अदा करने की इजाजत देने के वास्ते वहां कोविड-19 उपयुक्त व्यवहार का पालन सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं या नहीं.


Jammu & Kashmir Job Alert: जम्मू-कश्मीर में कॉन्सटेबल के पदों पर निकली बंपर भर्ती, 2700 पदों के लिए इस तारीख से शुरू होंगे आवेदन


जम्मू कश्मीर में शुक्रवार को मिले 33 कोरोना मामले
इस बीच, जम्मू कश्मीर में शुक्रवार को 33 और लोगों के संक्रमित पाए जाने से महामारी के कुल मामलों की संख्या 4,53,167 पर पहुंच गई जबकि एक मरीज की मौत होने से मृतकों की संख्या 4,749 पर पहुंच गई है.अधिकारियों ने बताया कि संक्रमण के नए मामलों में से 15 जम्मू मंडल और 18 कश्मीर मंडल से सामने आए. केंद्र शासित प्रदेश में अभी 412 मरीज कोरोना वायरस के उपचाराधीन हैं. जम्मू कश्मीर में म्यूकोरमाइकोसिस (ब्लैक फंगस) के 51 मामले आए. गत शाम से अभी तक इसका कोई नया मामला नहीं आया है.


यह भी पढ़ें-


Weather Forecast: मार्च से मई के दौरान इन राज्यों में पारा रहेगा हाई, जानें- कहां-कहां चलेगी गर्मी की लहर