Shri Amarnath Yatra 2025: जम्मू कश्मीर प्रशासन के साथ-साथ पुलिस भी जुलाई से शुरू होने वाली श्री अमरनाथ यात्रा को सुरक्षित बनाने की कवायद में जुट गई है. सोमवार को डीआइजी जम्मू-सांबा-कठुआ रेंज आगामी श्री अमरनाथ यात्रा 2025 के मद्देनजर जम्मू केके लॉजमेंट सेंटर्स का निरीक्षण किया और जरूरी निर्देश दिए.

सोमवार को जम्मू रेंज के डीआईजी शिव कुमार शर्मा ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ जम्मू में अमरनाथ यात्रियों के ठहरने के कई लॉजमेंट सेंटर का दौरा किया.

डीआईजी ने सुरक्षा के लिहाज से तैयारियों का लिया जायजा

डीआईजी ने जम्मू में सरस्वती धाम, वैष्णवी धाम और कालिका धाम रेलवे स्टेशन जम्मू की सुरक्षा समीक्षा की. समीक्षा के दौरान डीआइजी जेएसके रेंज ने सरस्वती, वैष्णवी और कलिका धाम में और उसके आसपास तैनात गार्डों, रास्ते में चेकिंग, लगाए गए सीसीटीवी कैमरे, पार्किंग क्षेत्र आदि का निरीक्षण किया.

डीआईजी शिव कुमार शर्मा ने अधिकारियों को आयोजन स्थलों के आसपास सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. इसके अलावा, आयोजन स्थल पर तैनात अधिकारियों को ड्यूटी की संवेदनशीलता और प्रकृति के संबंध में आवश्यक जानकारी भी दी गई, ताकि यात्री सुरक्षित यात्रा का आनंद ले सकें. इन जवानों को अपने प्वाइंटों पर अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं.यात्रा के दौरान स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों और आपात स्थितियों से निपटने के लिए यातायात नियमन, आपातकालीन सेवाएं, आपदा प्रबंधन योजनाओं सहित तीर्थयात्रियों की अपेक्षित भारी आमद को प्रबंधित करने की रणनीतियों की भी समीक्षा की गई.

जम्मू स्टेशन पर यात्रियों के लिए इंतजामरेल से जम्मू पहुंचने वाले यात्रियों के लिए जम्मू रेलवे स्टेशन के पास ही रुकने की व्यवस्था की गई है. जम्मू रेलवे स्टेशन के पास न केवल यात्रियों के ठहरने की व्यवस्था की गई है बल्कि यहां पर यात्री रजिस्ट्रेशन भी कर सकते हैं. 

इसे भी पढ़ें: जम्मू में प्री मानसून बारिश से खिल उठे लोगों के चेहरे, भीषण गर्मी और उमस से मिली राहत