Hill Station Patnitop: जम्मू में प्री मानसून के दस्तक देते ही लोगों को भीषण गर्मी और उमस से राहत मिली. रविवार शाम से हो रही बारिश के चलते तापमान में गिरावट दर्ज की गई, जिससे लोगों ने राहत की सांस ली है.
गर्मी की मार झेल रहे जम्मू में रविवार शाम से मौसम ने करवट ली. रविवार शाम हुई इस बारिश के चलते जम्मू के लोगों को भीषण गर्मी और उमस से राहत मिली. शनिवार तक जम्मू में पर 45 डिग्री के पार था, जिससे लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.Nलेकिन रविवार शाम जैसे ही आसमान पर बादल छाए और रिमझिम बारिश की फुहार हुई तो लोगों ने राहत की सांस ली.
गर्मी के कारण अपने घरों में दुबके लोगों ने घरों से बाहर का रुख किया और लोग आसपास के पर्यटक स्थलों और पार्कों का रुख करने लगे. इस बारिश से जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली वहीं तापमान कम होने से लोगों ने सोमवार को घरों से निकलकर पार्कों का रुख किया. भीषण गर्मी से परेशान लोग घरों से बाहर निकाल कर कुछ पर्यटक स्थलों पर भी जाने लगे.
जम्मू के प्रसिद्ध में बारिश होने के साथ ही लोगों का जमावड़ा उमड़ पाड़ा. गर्मी से परेशान लोगों ने बारिश की फुहारों का मजा लेने के लिए हिल स्टेशन पटनी टॉप पहुंचे. यहां का आलम यह था कि वहां होटल की बुकिंग लगभग फुल थी.
अचानक आए पर्यटकों से पटनीटॉप में जाम लग गया और इस जाम को खुलवाने के लिए पुलिस को काफी मेहनत करनी पड़ी. पटनीटॉप के एक होटल मालिक के मुताबिक 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमने का असर जम्मू में भी पर्यटन पर पड़ा था और जम्मू के हिल स्टेशन से भी लोग दूरी बनाने लगे थे. लेकिन कटरा से कश्मीर तक ट्रेन जाने और अमरनाथ यात्रा से पहले मौसम के बदलने से पर्यटक वापस जम्मू कश्मीर आने लगे हैं जो व्यापारियों के लिए एक अच्छी खबर है.