जम्मू-कश्मीर पीपल्स कांफ्रेंस के प्रमुख सज्जाद गनी लोन कुछ समय के लिए देश से बाहर जा रहे हैं. उन्होंने एक्स हैंडल पर इस बात की जानकारी दी है कि वह अपनी पत्नी से मिलने किसी तीसरे देश में जा रहे हैं, क्योंकि पत्नी भारत नहीं आ सकतीं. मूल रूप से पाकिस्तान की रहने वालीं आसमां खान लोन को ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत से बाहर जाना पड़ा था. अब सज्जाद लोन का कहना है कि इससे वे सभी लोग परेशान हैं जिनकी पत्नियां पाकिस्तानी हैं. 

दरअसल, सज्जाद लोन ने लिखा, "मैं अगले दो हफ्तों के लिए देश से बाहर रहूंगा. उम्मीद है कि हंदवाड़ा और श्रीनगर स्थित हमारे विधायक कार्यालय सभी की मदद कर पाएंगे, क्योंकि दो देशों के बीच समय के अंतर के चलते मुझे कई बार अजीब समय पर फोन आते हैं और मैं उठा नहीं पाता."

पत्नी के पास LTV नहीं, इसलिए हो रही परेशानीसज्जाद लोन ने आगे लिखा, "पिछले दो महीने उन लोगों के लिए बुरे रहे हैं जिनके पति/पत्नी पाकिस्तानी हैं, खासकर जिनके पास दीर्घकालिक वीज़ा (LTV) नहीं है. ऑपरेशन सिंदूर के बाद, वीज़ा प्रतिबंधों के कारण वह कश्मीर में मेरे साथ नहीं आ सकीं. आज तक, वह बाहर ही हैं और किसी तीसरे देश में रहती हैं."

'पत्नी भारत नहीं आ सकतीं, मैं पाकिस्तान नहीं जा सकता'सज्जाद लोन ने बताया कि क्योंकि पत्नी पाकिस्तानी नागरिक हैं, इसलिए उन्हें भारत नहीं लाया जा सकता और वे खुद भारतीय नागरिक होने के नाते पाकिस्तान नहीं जा सकते. ऐसे में अब वह एक तीसरे देश की यात्रा पर जा रहे हैं, ताकि अपने परिवार से फिर से मिल सकें और उनका 'फैमिली रीयूनियन' हो सके. 

सज्जाद लोन ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, "मुझे शुभकामनाएं दें और मैं आप सभी को शुभकामनाएं देता हूं. उम्मीद है जल्द ही वापस आऊंगा."