Modi Surname Reactions: जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के राजनीतिक दलों ने मानहानि मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की सजा पर रोक लगाने वाले सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है. नेशनल कॉन्फ्रेंस ने वायनाड की जनता को बधाई दी तो पीडीपी ने राहुल गांधी के समर्थन में आए फैसले पर खुशी जाहिर की.

नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने कहा, ''लोकसभा में प्रतिनिधित्व बहाल होने पर वायनाड के लोगों को बधाई. '' वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने कहा, ''मुझे खुशी है कि राहुल भारत के विचार के लिए लड़ते हुए संसद में वापस आएंगे. मैं इस मामले में ऱाहुल गांधी की सजा पर रोक लगाने वाले सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करती हूं, जिस मामले का कोई आधार नहीं था.''

जेकेपीसीसी अध्यक्ष बोले - न्याय की जीत हुईउधर, जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी (जेकेपीसीसी) के अध्यक्ष विकार रसूल वानी ने ट्वीट किया,  ''न्याय की जीत हुई है. हम राहुल गांधी जी की सजा पर रोक लगाने वाले सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हैं. कोई भी ताकत जनता की आवाज को दबा नहीं सकती!'' दरअसल, सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को मोदी उपनाम वाली टिप्पणी पर 2019 मानहानि मामले में राहुल गांधी की सजा पर रोक लगा दी है.

हाई कोर्ट के फैसले पर यह बोले सुप्रीम कोर्ट के जजसुप्रीम कोर्ट में जस्टिस बी आर गवई, जस्टिस पी एस नरसिम्हा और जस्टिस संजय कुमार की तीन-न्यायाधीशों की पीठ ने कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं है कि बयान अच्छे नहीं थे और सार्वजनिक जीवन में रहने वाले एक व्यक्ति से  भाषण देते समय सावधानी बरतने की उम्मीद की जाती है. पीठ ने कहा, हाई कोर्ट जज द्वारा अधिकतम सजा देने का कोई कारण नहीं बताया गया है. इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने सजा पर रोक लगा दी.

ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election Survey: लोकसभा चुनाव हुए तो जम्मू-कश्मीर में बीजेपी और कांग्रेस को मिलेंगी कितनी सीटें, CNX सर्वे में हुआ खुलासाजेकेपीसीसी