Rahul Bhatt Murder Case : बीजेपी(BJP) की जम्मू-कश्मीर(Jammu&Kashmir) इकाई के वरिष्ठ नेताओं को रविवार को बडगाम(Budgam) जिले के शेखपुरा(Shekhpura) में प्रवासी कॉलोनी का दौरा करने के दौरान प्रदर्शनकारियों के गुस्से का सामना करना पड़ा. इस दौरान कश्मीरी पंडित राहुल भट्ट(Rahul Bhatt) की हत्या को लेकर एक महिला ने केंद्रशासित प्रदेश के प्रशासन की आलोचना की. अपने समुदाय का पक्ष रखते हुए कश्मीरी पंडित महिला रो पड़ी और उन्होंने कहा कि पार्टी की जम्मू-कश्मीर इकाई के अध्यक्ष रविंद्र रैना(Ravindra Raina) के नेतृत्व में भाजपा प्रतिनिधिमंडल उनसे मिलने आया था क्योंकि उन्हें लगा कि वे राज्य में अपनी जमीन खो रहे हैं.


महिलाओं ने भाजपा नेताओं पर निकाले गुस्से


महिला ने भाजपा प्रतिनिधिमंडल से कहा, 'जब हम पर आंसू गैस के गोले दागे गए तो वे कहां थे? जब उन्हें लगा कि हम सभी जगहों पर एक साथ आ गए हैं और उनका प्रभाव खत्म हो रहा है, तो उन्होंने एलजी (उपराज्यपाल) साहब के साथ बैठक की और उन्हें, हमें शांत कराने के लिए भेजा गया. यदि आप वास्तव में दुखी हैं, तो बिना सुरक्षा के हमारे साथ यहां बैठें. महिलाओं ने भाजपा नेताओं पर निकाले गए गुस्से का 88 सेकंड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.


पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर किया था लाठी चार्ज


भट्ट की हत्या और कश्मीरी पंडित कर्मचारियों को सुरक्षा प्रदान करने में प्रशासन की ‘‘विफलता’’ को लेकर केंद्रशासित प्रदेश में कई स्थानों पर विरोध प्रदर्शन हुए. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए शुक्रवार को बडगाम के शेखपुरा में लाठीचार्ज किया था और आंसू गैस के गोले दागे थे.


यह भी पढ़े-


Jammu-Kashmir: बडगाम में कश्मीरी पंडित की हत्या से पूरे कश्मीर में उबाल, जमकर हो रहे प्रदर्शन


Jammu-Kashmir के एलजी मनोज सिन्हा ने Rahul Bhat के रिश्तेदारों से की मुलाकात, कार्रवाई का दिया आश्वासन