Pahalgam Terrorist Killed Live: पहलगाम हमले में शामिल कौन-कौन आतंकी मारा गया? अमित शाह ने संसद में बताया
Pahalgam Terrorist Killed Live Updates: ऑपरेशन महादेव के तहत सुरक्षाबलों ने 3 आतंकियों को मार गिराया है. अमित शाह ने बताया कि सुलेमान उर्फ फैजल जट, अफगान और जिबरान को मार गिराया गया है.
Advertisement
जीवन प्रकाशLast Updated: 29 Jul 2025 12:58 PM
बैकग्राउंड
जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है. ऑपरेशन महादेव के तहत सुरक्षाबलों ने सोमवार (28 जुलाई) को पहलगाम आतंकी हमले में शामिल रहे 3 आतंकियों को मार गिराया. इसकी...More
जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है. ऑपरेशन महादेव के तहत सुरक्षाबलों ने सोमवार (28 जुलाई) को पहलगाम आतंकी हमले में शामिल रहे 3 आतंकियों को मार गिराया. इसकी पुष्टि मंगलवार (29 जुलाई) को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने की. सुलेमान उर्फ फैजल जट, अफगान और जिबरान को ढेर किया गया है.पुलिस ने कहा कि ऑपरेशन महादेव जारी है. उन्होंने कहा कि मारे गए आतंकियों की पहचान की जा रही है. दोपहर करीब साढ़े 12 बजे सेना ने बताया था दाचीगाम के हरवान के मुलनार इलाके में आतंकवाद विरोधी अभियान शुरू किया गया. इसके बाद डेढ़ बजे तीन आतंकियों के मारे जाने की खबर आई. दाचीगाम श्रीनगर के सिटी सेंटर से लगभग 20 किलोमीटर दूर है.इस ऑपरेशन पर जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने प्रतिक्रिया दी है. सिन्हा ने कहा कि यह सच है कि तीन पाकिस्तानी आतंकवादी दाचीगाम के पास मारे गए हैं. वहीं अब्दुल्ला ने कहा कि यह अच्छी बात है कि आतंकी मारे गए हैं. पहलगाम हमले के बाद से ही हमारी पुलिस, अर्द्धसैनिक बल और सेना उनके पीछे लगे थे.22 अप्रैल को आतंकियों ने पहलगाम में पर्यटकों को निशाना बनाते हुए हमला किया था और 26 लोगों की हत्या कर दी थी. इसमें एक कश्मीरी नागरिक शामिल था. इसके बाद से ही आतंकियों की तलाश थी. इस बीच सोमवार को सुरक्षाबलों ने आतंकियों को मार गिराए.पहलगाम आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने ऑपरेशन सिंदूर चलाया. पाकिस्तान और पीओके में स्ट्राइक कर 100 से अधिक आतंकियों को मार गिराए. इसके बाद युद्ध जैसी स्थिति बन गई.संसद में ऑपरेशन सिंदूर को लेकर हंगामा हुआ और दोनों सदनों में चर्चा चल रही है.
Pahalgam Terrorist Killed: अमित शाह ने बताया किन आतंकियों को किया गया ढेर?
गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार (29 जुलाई) को को लोकसभा में कहा कि पहलगाम में निर्दोष नागिरकों की हत्या करने वाले तीन आतंकवादियों को ढेर कर दिया गया है. ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान अमित शाह ने कहा कि ‘ऑपरेशन महादेव’ के दौरान सुलेमान उर्फ फैजल जट, अफगान और जिबरान को मार गिराया गया है. शाह ने कहा, ‘‘हमने सुरक्षा बैठक में तय किया था कि ये हत्यारे छिप कर पाकिस्तान न भाग पाएं.’’
ऑपरेशन महादेव ने रखी सिंदूर की लाज...- नायब सिंह सैनी
श्रीनगर में सुरक्षाबलों के ऑपरेशन पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने एक्स पर लिखा, ''ऑपरेशन महादेव ने रखी "सिंदूर" की लाज...जय हिन्द की सेना!''
Pahalgam Terrorist Killed: बीजेपी सांसद ने क्या कहा?
संसद में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान बीजेपी के सांसद बैजयंत पांडा ने ऑपरेशन महादेव का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि आज जो आतंकी मारे गए हैं, उनमें से एक पहलगाम आतंकी हमले में शामिल था.
Pahalgam Terrorist Killed: LG मनोज सिन्हा ने क्या कहा?
जम्मू-कश्मीर के उप-राज्यपाल (LG) मनोज सिन्हा ने कहा कि यह सच है कि तीन पाकिस्तानी आतंकवादी दाचीगाम के पास मारे गए हैं. इस तरह के कई ऑपरेशन पुलिस सेना और सीआरपीएफ में कश्मीर में किए हैं. इनमें आतंकी मारे जाते हैं. क्या यह आतंकी पहलगाम हमले में शामिल थे या नहीं इस पर पुलिस बोलेगी.
Pahalgam Terrorist Killed: ऑपरेशन महादेव पर उमर अब्दुल्ला का बयान
ऑपरेशन महादेव पर जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि जिस दिन से पहलगाम का हमला हुआ, उस दिन से आज तक हमारी पुलिस, अर्द्धसैनिक बल और सेना उनके पीछे लगे हैं. ऐसे में अगर आज उनमें से एक भी एनकाउंटर में मारा गया तो अच्छी बात है.
Pahalgam Terrorist Killed: 97 दिनों बाद सुरक्षाबलों को मिली कामयाबी
22 अप्रैल को पहलगाम के बैसरन घाटी में आतंकियों ने पर्यटकों को निशाना बनाया था. 26 लोगों को मौत के घाट उतार दिया था. इसके 97 दिन बाद ऑपरेशन महादेव के जरिए सुरक्षाबलों को कामयाबी मिली है.
Pahalgam Terrorist Killed: मूसा के करीबी थे दोनों आतंकी- सूत्र
चौथे आतंकी से छिपे होने की आशंका है. सूत्रों के मुताबिक, जिन दो आतंकियों को मार गिराया गया है वो पहलगाम हमले के मास्टरमाइंड आतंकी मूसा के करीबी थे. मारे गए दो आतंकी पूर्व एसएसजी के कमांडो थे.
Pahalgam Terrorist Killed: 15 दिनों से किया जा रहा था ट्रैक
15 दिनों से जंगल में छिपे इन आतंकियों को ट्रैक किया जा रहा था. आज ऑपरेशन महादेव के तहत तीन आतंकियों को मारा गया है. इनमें दो आतंकी पहलगाम हमले में शामिल थे.
सेना के ऑपरेशन के बीच ऑपरेशन सिंदूर पर संसद में चर्चा चल रही है. लोकसभा में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि हमारी सरकार, हमारी सेनाएं और हमारी लोकतांत्रिक संस्थाएं, सब मिलकर देश की एकता, अखंडता और सुरक्षा के लिए हर आवश्यक कदम उठाने को प्रतिबद्ध हैं.
सेना करीब साढ़े 12 बजे बताया कि श्रीनगर के दाचीगाम राष्ट्रीय उद्यान के पास हरवान इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई है. सेना की चिनार कोर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘ऑपरेशन महादेव - ‘जनरल एरिया लिडवास’ में संपर्क स्थापित हो गया है.'' करीब डेढ़ बजे सेना ने कहा कि तीन आतंकी मारे गए हैं. सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद हरवान के मुलनार इलाके में ऑपरेशन शुरू किया था.
Pahalgam Terrorist Killed: पहलगाम हमले में शामिल रहे दो आतंकी ढेर
तीनों पाकिस्तानी आतंकवादियों के शव बरामद कर लिए गए हैं. घटनास्थल से एक अमेरिकी निर्मित कार्बाइन, एक एके-47 राइफल, 17 राइफल ग्रेनेड और अन्य सामग्री भी बरामद की गई है. सूत्रों के अनुसार मारे गए आतंकियों में सुलेमान, यासिर और अली शामिल हैं. सुलेमान और यासिर पहलगाम हमले में शामिल थे. इलाके में चौथे आतंकी की मौजूदगी की भी संभावना जताई जा रही है.
Live: पहलगाम हमले में शामिल रहे आतंकियों को सुरक्षाबलों ने किया ढेर, ऑपरेशन महादेव में मिली बड़ी कामयाबी
जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है. ऑपरेशन महादेव के तहत सुरक्षाबलों ने सोमवार (28 जुलाई) को पहलगाम आतंकी हमले में शामिल रहे आतंकियों को मार गिराया. तीन आतंकियों में सुलेमान शाह की पहचान हुई है. सुलेमान पहलगाम हमले में शामिल था.
22 अप्रैल को आतंकियों ने पहलगाम में पर्यटकों को निशाना बनाते हुए हमला किया था और 26 लोगों की हत्या कर दी थी. इसमें एक कश्मीरी नागरिक शामिल था. इसके बाद से ही आतंकियों की तलाश थी. इस बीच सोमवार को सुरक्षाबलों ने आतंकियों को मार गिराए.
हमले में कौन कौन आतंकी थे शामिल? पहलगाम आतंकी हमले में पाकिस्तानी आतंकी आसिफ फौजी (कोड नाम मूसा), सुलेमान शाह (यूनुस) और अबू तल्हा (आसिफ) शामिल थे. वहीं अन्य दो आतंकी आदिल गूरी और अहसान स्थानीय आतंकी थे.
पहलगाम आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने ऑपरेशन सिंदूर चलाया. पाकिस्तान और पीओके में स्ट्राइक कर 100 से अधिक आतंकियों को मार गिराए. इसके बाद युद्ध जैसी स्थिति बन गई.
आज भी संसद में ऑपरेशन सिंदूर को लेकर हंगामा हुआ और दोनों सदनों में चर्चा चल रही है.