पहलगाम (Pahalgam) के बैरसन घाटी में आतंकी हमले (Baisaran Valley Terror Attack) के दौरान का वीडियो सामने आया है. एक शख्स ने उस दौरान वीडियो रिकॉर्ड किया. इसमें वो कह रहे हैं कि परमात्मा की कृपा से हम जरूर बचेंगे. जिस समय आतंकी गोलियां बरसा रहे थे उस समय का वीडियो बताया जा रहा है. जिन्होंने ये वीडियो रिकॉर्ड किया वो कहते हैं, "परमात्मा अच्छा करेगा. बुजुर्गों का आशीर्वाद, भगवान की कृपा से जरूर बचेंगे हम. यहां पर अटैक हुआ है आतंकवादियों का. हम लोग बाल बाल बचे हैं."

आतंकियों ने की 50 राउंड फायरिंग- सूत्र

कुछ सेकेंड के इस वीडियो में आतंकी हमले के भयावह मंजर को समझा जा सकता है. बैसरन घाटी आतंकियों ने पर्यटकों पर हमला कर दिया जिसमें सूत्रों के मुताबिक, 28 लोगों की मौत हो गई है. हालांकि, आधिकारिक आंकड़ा अभी तक सामने नहीं आया है. सूत्रों की मानें तो आतंकियों ने 50 राउंड फायरिंग की.

हमले की जिम्मेदारी TRF ने ली

इस आतंकी हमले की जिम्मेदारी टीआरएफ ने ली है. इससे पहले टीआरएफ ने हमलों को अंजाम दिया. टीआरएफ का पूरा नाम 'दे रेजिस्टेंस फ्रंट' है. ये लश्कर-ए-तैयबा का प्रॉक्सी संगठन है. 2019 में जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद ये बना. इस संगठन का समर्थन पाकिस्तान और ISI करता है. मुख्य रूप से ये जम्मू कश्मीर में ही एक्टिव है और बनन के बाद से ही कश्मीरी अल्पसंख्यकों को टारगेट करता है.

21 अक्तूबर 2024 को गांदरबल में हमला किया जिसमें एक डॉक्टर और छह प्रवासी कामगारों की हत्या कर दी गई. 9 जून 2024 को रियासी में तीर्थ यात्रियों की बस पर हमला हुआ जिसमें 9 लोग मारे गए और 41 घायल हुए थे. 7 अक्तूबर 2021 को श्रीनगर के एक स्कूल में एक हिंदू और एक सिख शिक्षकों की हत्या कर दी थी. 23 दिसंबर 2020 को सीआरपीएफ के जवानों पर ग्रेनेड फेंका जिसमें दो की मौत हो गई थी. 3 मई 2020 को एक कर्नल, एक मेजर और एसओजी के इंस्पेक्टर सहित 5 जवानों की हत्या कर दी थी. 18 अप्रैल 2020 को सोपोर में तीन लोगों की हत्या कर दी थी. 

आतंकियों ने नाम पूछकर मारी गोली

आतंकियों की नफरत का अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि उन्होंने गोली मारने से पहले लोगों के नाम पूछे. एक चश्मदीद महिला ने बताया कि आतंकियों ने उनके पति का नाम पूछा और गोली मार दी.