Mehbooba Mufti On Kashmir Terror Attack: पर्यटन की वादियों में एक खूबसूरत सुबह तब स्याह हो गई, जब पहलगाम की शांत वादियों में आतंक ने कई लाशें बीछा दीं. इस हमले ने सिर्फ मासूम सैलानियों को ही नहीं, बल्कि पूरे कश्मीर की रूह को झकझोर दिया. जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) की प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने पूरे देश से माफी मांगते हुए कहा कि यह हमला सिर्फ निर्दोष पर्यटकों पर नहीं, बल्कि 'कश्मीरियत' पर हमला है. उन्होंने कड़ी शब्दों में इस कायराना हमले की निंदा की और इसे अस्वीकार्य बताया.
ये कश्मीरियत पर हमला है- महबूबा मुफ्तीमहबूबा मुफ्ती ने कहा, “जो हमला कल हुआ, वो सिर्फ मासूम पर्यटकों पर नहीं, बल्कि हमारी तहजीब, हमारी पहचान 'कश्मीरियत' पर हमला है. हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं. यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.”
महबूबा मुफ्ती ने अमित शाह से की ये अपीलउन्होंने केंद्र सरकार और गृह मंत्री से अपील की कि दोषियों की जल्द से जल्द पहचान कर उन्हें कड़ी सजा दी जाए. उन्होंने कहा, "गृह मंत्री यहां हैं, उन्हें चाहिए कि इस हमले में शामिल लोगों को जल्द से जल्द पकड़ा जाए और उन्हें सख्त सजा दी जाए, ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों."
अपनी भावनाएं जाहिर करते हुए महबूबा ने कहा, “लोग यहां सुकून के दो पल बिताने आते हैं. यह हमला एक कायरता है. मैं देशवासियों से कहना चाहती हूं कि हम शर्मिंदा हैं. कश्मीर शर्मिंदा है. हम आपके साथ इस मुश्किल घड़ी में खड़े हैं. जांच होगी तो पता चलेगा कि कौन इसके पीछे जिम्मेदार है. टूरिस्ट वापस जा रहे हैं इससे यहां के आम लोगों को जरूर नुकसान होगा."
उन्होंने दोहराया कि कश्मीर की आम जनता आतंक के इस स्वरूप के खिलाफ है और ऐसी हिंसा के लिए कोई जगह नहीं होनी चाहिए. उन्होंने सरकार से सख्त कदम उठाने की मांग की ताकि कश्मीर दोबारा अमन और शांति की मिसाल बन सके.
यह बयान एक ऐसे वक्त में आया है, जब घाटी में टूरिज्म को लेकर सकारात्मक बदलाव दिख रहा था और कश्मीर फिर से पर्यटकों की पसंदीदा मंजिल बनता जा रहा था. इस तरह की घटनाएं न सिर्फ मानवता को आहत करती हैं, बल्कि उस भरोसे को भी चोट पहुंचाती हैं जो देशभर के लोग कश्मीर के प्रति रखते हैं.