Saifuddin Soz On Pahalgam Terror Attack: पहलगाम में हुए आतंकी हमले की घटना को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता सैफुद्दीन सोज ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने इस घटना को बेहद ही दुखद बताया है. साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की है वो भारत के प्रधानमंत्री की लाइन पर चलें. हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच जो होगा वो बातचीत के जरिए ही हो सकता है.

पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता सैफुद्दीन सोज ने मीडिया से बातचीत में कहा, ''पहलगाम में जो हुआ वो बहुत ही दुखद घटना है. कोई भी सभ्य देश या नागरिक ऐसी घटना को बर्दाश्त नहीं करेगा. ये क्रूरता किसी भी हाल में स्वीकार नहीं है.''

हर भारतीय को PM की लाइन को अपनाना चाहिए- सैफुद्दीन सोज 

उन्होंने आगे कहा, ''हर भारतीय को प्रधानमंत्री द्वारा अपनाई गई लाइन को अपनाना चाहिए. आखिर वो देश का नेतृत्व कर रहे हैं. उन्होंने ये भी कहा, ''अगर पाकिस्तान कहता है कि वह इसमें शामिल नहीं है. हमें कुछ समय के लिए उस तर्क को स्वीकार करना चाहिए और अंततः हमें अपनी जांच एजेंसियों के अनुसार काम करना चाहिए. उन्हें बेहतर पता होगा.''

पड़ोसी को बदला नहीं जा सकता- सैफुद्दीन सोज

उन्होंने ये भी कहा, ''भारत और पाकिस्तान दो पड़ोसी देश हैं. आप चाहे जो भी करें, पड़ोसी को बदला नहीं जा सकता. भारत और पाकिस्तान के बीच जो होगा वह बातचीत और चर्चा के जरिए संभव है. कोई सैन्य समाधान नहीं, कोई हथियार नहीं, कोई तलवार नहीं. कुछ भी काम नहीं करेगा."

जम्मू कश्मीर विधानसभा में श्रद्धांजलि

उधर, जम्मू कश्मीर विधानसभा ने पहलगाम में आतंकवादी हमले में मारे गए 26 लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए सोमवार (28 अप्रैल) को कुछ पल का मौन रखा. जैसे ही सदन का विशेष सत्र शुरू हुआ, विधानसभा अध्यक्ष अब्दुल रहीम राठेर ने पहलगाम में देश के विभिन्न हिस्सों से आए निर्दोष पर्यटकों की आतंकी हमले में हत्या किए जाने की निंदा की. 

बता दें कि 22 अप्रैल को आतंकवादियों ने अनंतनाग जिले के पहलगाम के ऊपरी इलाकों में ‘मिनी स्विट्जरलैंड’ के नाम से मशहूर पर्यटन स्थल बैसरन में गोलीबारी की, जिसमें 26 लोग मारे गए थे.