Pahalgam Main Market Partially Reopens: जम्मू-कश्मीर के बैसरन घाटी में आतंकी हमले कुछ दिनों बाद पहलगाम मेन मार्केट आंशिक रूप से फिर से खुल गया है. 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद से पहलगाम मुख्य बाजार बंद था और अब एक बार फिर यहां दुकानें खुल रही हैं.
सोमवार (28 अप्रैल) को पहलगाम मेन मार्केट आंशिक रूप से खुलने के बाद यहां ग्राहकों की बहुत भीड़ तो नहीं दिख रही है लेकिन थोड़ी चहल पहल जरूर है. कई दुकानों पर ग्राहकों की आवाजाही दिख रही है. रेडिमेड गारमेंट, शॉल की दुकानें, गिफ्ट शॉप खुले हैं, हालांकि कई दुकानों पर अभी भी ताले लगे हैं.
पहलगाम हमले में गई 26 लोगों की जान
22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की जान चली गई थी. इस आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना आतंकियों के खिलाफ एक्शन ले रही है. पीएम मोदी द्वारा आतंकवाद के खिलाफ सख्त रुख लेने के बाद भारतीय सेना कार्रवाई कर रही है. पहलगाम में आतंकियों की मदद करने वालों पर सेना एक्शन ले रही है, कई घरों को ध्वस्त कर दिया गया है.
जम्मू-कश्मीर विधानसभा के विशेष सत्र में श्रद्धांजलि
उधर, पहलगाम आतंकी हमले के बाद सोमवार (28 अप्रैल) को जम्मू-कश्मीर विधानसभा का एक दिवसीय विशेष सत्र बुलाया गया. सोमवार को विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने के बाद पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी गई. जम्मू-कश्मीर के उपमुख्यमंत्री सुरिंदर कुमार चौधरी ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ''पहलगाम में जो घटना हुई है, वह काफी निंदनीय है और हम इस घटना की निंदा करते हैं. पाकिस्तान को यह समझना होगा कि 30-35 सालों में उन्हें जम्मू-कश्मीर से कुछ भी हासिल नहीं हुआ है और भविष्य में भी कुछ नहीं मिलेगा.''
हमले के बाद पूरा देश एकजुट- गुलाम अहमद मीर
पहलगाम आतंकी हमले को लेकर कांग्रेस के विधायक गुलाम अहमद मीर ने कहा, ''इस हमले के बाद पूरा देश एकजुट है और इस हमले की निंदा कर रहा है. आतंकवादियों द्वारा बनाए गए एजेंडे को हराना होगा और उसमें पहला कदम यहां भाईचारा स्थापित करना है.''