श्रीनगर में हरवान इलाके में सोमवार (28 जुलाई) को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तीन आतंकी मारे गए हैं. दाचीगाम नेशनल पार्क के पास आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई. कश्मीर क्षेत्र के आईजीपी विधि कुमार बिरदी ने आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि की है. उन्होंने ये भी कहा है कि आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन अभी जारी है.

श्रीनगर के हरवान इलाके में आतंकवाद विरोधी अभियान पर कश्मीर जोन के आईजीपी विधि कुमार बिरदी ने कहा, "आतंकवादियों के खिलाफ अभियान अभी भी जारी है. जम्मू कश्मीर पुलिस, पैरामिलिट्री और आर्मी ने मिलकर आतंकियों पर फायरिंग करते हुए कार्रवाई की. आंतरिक रिपोर्टों के अनुसार, तीन शव देखे गए हैं और ऐसा लगता है कि उन्हें निष्क्रिय कर दिया गया है.'' 

मारे गए आतंकियों की पहचान में कुछ समय लगेगा-IG

कश्मीर जोन के आईजी से जब पूछा गया कि क्या मारे गए आतंकवादी पहलगाम हमले में शामिल थे. इस पर उन्होनें कहा, ''हमें पहचान में कुछ समय लगेगा. सही वक्त पर हम इस बारे में जानकारी शेयर करेंगे."

'ऑपरेशन महादेव' के जरिए आतंकियों पर कार्रवाई

श्रीनगर स्थित सेना की चिनार कोर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘ऑपरेशन महादेव के जरिए लिडवास में आतंकियों से संपर्क स्थापित हो गया है. अभियान जारी है.'' इसके कुछ देर बाद एक दूसरे पोस्ट में जानकारी दी गई कि मुठभेड़ के दौरान तीन आतंकियों को ढेर कर दिया गया है और ऑपरेशन अभी भी जारी है.

आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना के बाद ऑपरेशन

सेना के अधिकारियों के मुताबिक सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सोमवार को हरवान के मुलनार इलाके में एंटी टेरर ऑपरेशन शुरू किया था. उन्होंने बताया कि जब सुरक्षा बल इलाके में तलाश अभियान चला रहे थे तब दूर से गोलियां चलने की आवाज सुनाई दी, जिसके बाद सुरक्षाबल के जवान और सतर्क हो गए. घेराबंदी वाले क्षेत्र में तीन आतंकी फंस गए थे और जवानों ने मुठभेड़ में तीनों को मार गिराया.

22 अप्रैल को पहलगाम के बैसरन घाटी में आतंकवादी हमले में 26 लोग मारे गए थे. इसके बाद इन इलाकों में आतंकियों के खिलाफ लगातार ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं.