दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए कायराना आतंकी हमले के जिम्मेदारों को भारतीय सेना खदेड़ने में लगी हुई है. इसी के तहत ऑपरेशन महादेव की शुरुआत हुई, जिसमें सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है. पहलगाम के तीन हमलावरों को मार गिराया गया है. इनमें से एक आतंकी सुलेमान शाह भी शामिल है. सरकार ने सुलेमान शाह पर 20 लाख रुपये का इनाम रखा था.
भारतीय सेना के चिनार कॉर्प्स ने एक्स पोस्ट के जरिये यह जानकारी दी है कि ऑपरेशन महादेव के तहत भीषण गोलीबारी हुई और तीन आतंकवादियों को ढेर कर दिया गया. ऑपरेशन अब भी जारी है.
कौन है सुलेमान शाह?सुरक्षाबलों को जांच में पता चला था कि सुलेमान शाह नाम का एक आतंकी पहलगाम हमले का नेतृत्व कर रहा था. सूत्रों की मानें तो वह पाकिस्तान की स्पेशल फोर्स का पूर्व कमांडो था. उसने साल 2022 में LoC पार करने से पहले पाकिस्तान के पंजाब में लश्कर-ए-तैयबा के ट्रेनिंक कैंप में ट्रेनिंग ली थी.
पहलगाम हमले से एक हफ्ते पहले 15 अप्रैल को भी सुलेमान त्राल के जंगलों में था. सुरक्षाबलों को मिली जानकारी के मुताबिक, सुलेमान अप्रैल 2023 में पुंछ में सेना के ट्रक पर हुए हमले में भी शामिल था. उस हमले में पांच सैनिक शहीद हुए थे. इसके बाद करीब दो साल तक सुलेमान का कोई पता नहीं चला.
पहलगाम हमले के बाद कश्मीर में छुपा बैठा था सुलेमानपहलगाम आतंकी हमले के करीब 10-15 दिन बाद तक यह जानकारी मिली थी कि सुलेमान शाह अपने साथियों के साथ कश्मीर में ही कहीं छुपा हुआ है. सुरक्षा एजेंसियों को पूरा शक था कि आतंकी घने जंगलों में छुप कर बैठे हैं. इंटेलिजेंस को इस बात की भी आशंका थी कि आतंकी यूरोप का Alpine Quest ऐप इस्तेमाल करते हैं जो बिना इंटरनेट और GPS के जंगलों में ट्रैकिंग के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है.
पहलगाम आतंकी हमलाकश्मीर घूमने आए हजारों की संख्या में पर्यटक और उनके साथ पूरा देश उस दिन सहम गया था जब 22 अप्रैल की दोपहर में पहलगाम की बैसरन घाटी में मस्ती कर रहे लोगों पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी गईं. पहलगाम में कुछ आतंकी घुसे और टूरिस्ट में पुरुषों का नाम और धर्म पूछकर उन्हें उनकी पत्नी और बेटियों के सामन गोली मार दी गई. पाकिस्तान से आए इन आतंकियों की इस कायराना हरकत का बदला भारत पाकिस्तान से ले रहा है.