Jammu Kashmir News: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव का असर अब धार्मिक यात्राओं पर भी देखने को मिल रहा है. जम्मू-कश्मीर हज कमेटी ने मंगलवार (6 मई) और बुधवार (7 मई) को प्रस्तावित 2 हज उड़ानों को रद्द कर दिया है. यह निर्णय श्रीनगर एयरपोर्ट के बंद होने के कारण लिया गया, जिससे सैकड़ों हज यात्रियों की यात्रा योजना पर असर पड़ा है.
10 मई तक एयर इंडिया की ये उड़ाने रद्दइसके साथ ही एयर इंडिया (Air India) ने 7 मई को बड़ा ऐलान किया है. विमानन प्राधिकरणों द्वारा कई संवेदनशील हवाई अड्डों को बंद करने की अधिसूचना जारी की गई है, जिसके चलते एयर इंडिया ने जम्मू, श्रीनगर, लेह, जोधपुर, अमृतसर, भुज, जामनगर, चंडीगढ़ और राजकोट के लिए अपनी उड़ानें 10 मई को सुबह 05:29 बजे तक रद्द करने का फैसला किया है.
श्रीनगर से मदीना के लिए रवाना होने वाली उड़ान रद्दहज कमेटी के कार्यकारी अधिकारी डॉ. शुजात अहमद कुरैशी ने पुष्टि करते हुए बताया कि, “आज यानी 7 मई को श्रीनगर से मदीना के लिए रवाना होने वाली हज उड़ान को रद्द कर दिया गया है. साथ ही कल की उड़ान भी अब नहीं हो पाएगी. स्थिति की लगातार समीक्षा की जा रही थी, लेकिन हालात को देखते हुए रद्दीकरण की संभावना पहले से ही अधिक थी, जो अब तय हो चुकी है.”
हज कमेटी की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि 7 और 8 मई को प्रस्तावित उड़ानें फिलहाल रद्द कर दी गई हैं और संशोधित शेड्यूल बाद में सूचित किया जाएगा.
डॉ. कुरैशी ने आगे बताया, “आज की उड़ान में कुल 320 हज यात्री श्रीनगर से मदीना के लिए रवाना होने वाले थे. लेकिन एयरपोर्ट की बंदी और सुरक्षा को लेकर बढ़ती चिंता की वजह से हम आगामी उड़ानों को लेकर कुछ स्पष्ट नहीं कह सकते. यह एक असाधारण स्थिति है.”
बता दें कि जम्मू-कश्मीर से हर साल सैकड़ों हज यात्री सऊदी अरब के लिए रवाना होते हैं. श्रीनगर से सीधी उड़ानें उपलब्ध कराई जाती हैं ताकि स्थानीय यात्रियों को सुविधा मिल सके. लेकिन मौजूदा हालात ने न सिर्फ प्रशासन को बल्कि यात्रियों को भी मुश्किल में डाल दिया है. सुरक्षा कारणों से एयरपोर्ट का संचालन अस्थायी रूप से स्थगित कर दिया गया है. अधिकारियों का कहना है कि जैसे ही हालात सामान्य होंगे, उड़ानों की बहाली और नई तारीखों की घोषणा कर दी जाएगी.