Jammu Kashmir Lok Sabha Election: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार (7 मार्च) को जम्मू कश्मीर के दौरे पर पहुंचे. उनके इस दौरे को लेकर शुक्रवार (8 मार्च) जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कांग्रेस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने जमकर जुबानी हमाल बोला. उमर अब्दुल्ला ने ने कहा, प्रधानमंत्री के दौरे में कुछ भी नया नहीं है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकतत्रं की बहाली को लेकर एक शब्द नहीं बोला. लोकों उम्मीद थी कि वह प्रदेश में शांति की बहाली, चुनाव, रोजगार और स्थानीय मुद्दों पर बात करेंगे. हालांकि उन्होंने इसको लेकर एक शब्द भी नहीं बोला.  


आगामी लोकसभा चुनाव में पीडीपी के साथ गठबंधन को लेकर उमर अब्दुल्ला ने कहा, ''जमीनी हकीकत को जानते हुए हम उन्हें अनंतनाग की सीट कैसे दे सकते हैं, पीडीपी पिछले लोकसभा चुनाव में यहां पर तीसरे स्थान पर थी. नेशनल कॉन्फ्रेंस को पीडीपी हमेशा टार्गेट करती है और वह अब गठबंधन की बात कर रहे हैं. इस बात को कैसे भूल सकते हैं. हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि विधानसभा चुनाव में पीडीपी के साथ गठबंधन के दरवाजे खुले हैं, लेकिन संसदीय चुनाव में गठबंधन की कोई गुंजाइश नहीं है.'' 


उमर अब्दुल्ला ने आगे कहा कि महबूबा मुफ्ती की पार्टी पीडीपी को लेकर भी बयान दिया. उन्होंने कहा, ''पीडीपी को जम्मू-कश्मीर में इंडिया गठबंधन से हमने आउट नहीं किया, उसे समय ने आउट किया है.'' 


गठबंधन को लेकर उमर अब्दुल्ला ने क्या कहा?
पूर्व उपमुख्यमंत्री जावेद हुसैन बेग के पीडीपी छोड़ नेशनल कॉन्फ्रेंस में शामिल होने पर उमर अब्दुल्ला ने उनका स्वागत किया. इस दौरान पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला ने लोकसभा चुनाव में गठबंधन को लेकर कहा कि लोकसभा चुनाव में सीटों पर बंटवारे को लेकर कांग्रेस से बात हो गई है. उन्होंने कहा कि जम्मू और लद्दाख की एक-एक सीट पर कांग्रेस के साथ हमारा समझौता हो गया है. 


अनंतनाग लोकसभा सीट को लेकर उमर अब्दुल्ला ने तंज कसा. उन्होंने कहा, ''इस सीट को भी छोड़ने के लिए तैयार हैं, अगर सोनिया गांधी, राहुल गांधी या प्रियंका गांधी यहां से चुनाव लड़ते हैं.'' खुद के लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर उमर अब्दुल्ला ने कहा कि मुझे पता नहीं है कि मैं कहां से चुनाव लड़ूंगा, पार्टी मुझे लोकसभा चुनाव में उतारेगी भी या नहीं.


'धारा 370 हमारा लिए भावनात्मक मुद्दा'
जम्मू कश्मीर के लिए धारा 370 में संशोधन को लेकर उमर अब्दुल्ला ने प्रधानमंत्री पर तंज कसते हुए कहा कि धारा 370 हम सबके लिए एक भावनात्मक मुद्दा है लेकिन प्रधानमंत्री यह सिर्फ एक सियासी मुद्दा है. 


उन्होंने कहा प्रधानमंत्री मोदी फिल्म की टिकट बेच रहे हैं. उन्होंने कहा कि मैं व्यक्तिगत नारों के पक्ष में नहीं हूं और इससे सबसे ज्याद नुकसान हुआ है. वह हमेशा परिवारवाद की बात करते हैं, हालांकि वोटर्स को इन मुद्दों में कोई रुचि नहीं है. वोटर को स्थानीय मुद्दों, रोजगार और बेहतर सुविधाओं के मुद्दों में रुचि है, हालांकि मोदी इन मुद्दों को बखूबी इस्तेमाल कर सियासी फायदा उठा रहे हैं.


ये भी पढ़ें: PM Modi Kashmir Visit: पीएम मोदी के लिए कश्मीर के युवा सिंगर ने बनाया गाना, सोशल मीडिया पर हुआ वायरल