Omar Abdullah on One Nation One Election: नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने मंगलवार को कहा कि अगर केंद्र जम्मू-कश्मीर में विधानसभा और लोकसभा चुनाव एक साथ नहीं करा सकता तो वह पूरे देश में एक साथ चुनाव कैसे करा सकता है? उमर अब्दुल्ला मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) राजीव कुमार की उस टिप्पणी पर प्रतिक्रिया दे रहे थे जिसमें उन्होंने कहा था कि केंद्रशासित प्रदेश के अधिकारियों ने बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मियों की आवश्यकता के मद्देनजर एक साथ चुनाव कराने में असमर्थता व्यक्त की थी.


उमर अब्दुल्लाह ने कहा, ‘जब सीईसी ने संवाददाता सम्मेलन किया तो उन्होंने कहा कि इलेक्शन कमीशन और सभी राजनीतिक दल चुनाव के लिए तैयार हैं, लेकिन जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने यह कहते हुए बाधाएं डाल दीं कि उसे अधिक सुरक्षाबलों की आवश्यकता होगी.’


वन नेशन वन इलेक्शन पर उठाए सवाल
अब्दुल्ला ने कहा, ‘‘ऐसी स्थिति में, मैं यह सवाल करने के लिए मजबूर हूं कि जब यूपी और बिहार जैसे अन्य राज्यों में कोई विधानसभा चुनाव नहीं हो रहे हैं. फिर भी आ एक साथ चुनाव नहीं करा सकते. तो फिर 'एक राष्ट्र, एक चुनाव' के तहत यूपी, एमपी और बिहार जैसे राज्यों में एक साथ चुनाव कराना होगा, तो सुरक्षाबल कहां से लाएंगे?'


उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग के पास जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव कराने का अवसर था, लेकिन केंद्रशासित प्रदेश प्रशासन चुनाव नहीं कराना चाहता क्योंकि वे सत्ता नहीं छोड़ना चाहते.


30 सितंबर से पहले होना है जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव
नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता ने कहा, 'यह चुनाव कराने का एक अवसर था लेकिन वे (प्रशासन) ऐसा नहीं चाहते. वे बेताज बादशाह बन गए हैं. उनके पास सारी शक्ति है जिसे वे छोड़ना नहीं चाहते लेकिन सुप्रीम कोर्ट के आदेश के लिए भगवान का शुक्र है कि चुनाव (विधानसभा) 30 सितंबर से पहले कराया जाना है.'


सुप्रीम कोर्ट ने पिछले साल दिसंबर में अनुच्छेद 370 को निरस्त करने को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई के बाद अपना फैसला सुनाते हुए सरकार से इस साल 30 सितंबर तक जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव कराने को कहा था.


यह पूछे जाने पर कि पार्टी लोकसभा चुनाव के लिए नेशनल कांफ्रेंस अपने उम्मीदवारों की घोषणा कब करेगी, उमर अब्दुल्ला ने कहा कि उन्हें कोई जल्दबाजी नहीं है. उन्होंने कहा, 'अभी केवल तीन उम्मीदवारों की घोषणा की गई है, कांग्रेस और अन्य दलों ने (अपने उम्मीदवारों की) घोषणा नहीं की है. हम किसी जल्दबाजी में नहीं हैं.'


यह भी पढ़ें: Jammu Kashmir Election: जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव में देरी पर फारूक अब्दुल्ला का तंज, बोले- 'वन नेशन वन इलेक्शन...'