Jammu Kashmir Politics: कश्मीर में बर्फबारी का दौर जारी है, लेकिन एक फैशन शो ने घाटी के सियासी पारे को बढ़ा दिया है. रमजान के महीने में शीतकालीन पर्यटन स्थल गुलमर्ग में आयोजित फैशन शो की आलोचना हो रही है. गुलमर्ग में आयोजित फैशन शो के जरिए अश्लीलता फैलाने का आरोप लगाया गया है. हुर्रियत नेता मीरवाइज उमर फारूक ने कड़ी आलोचना करते हुए इसे शर्मनाक बताया है. वहीं, सीएम उमर अब्दुल्ला ने इसे लेकर प्रतिक्रिया दी है.

हुर्रियत नेता मीरवाइज उमर फारूक ने X पर लिखा, 'यह बेहद शर्मनाक है! रमजान के पवित्र महीने में गुलमर्ग में एक अश्लील फैशन शो आयोजित किया गया. जिसकी तस्वीरें और वीडियो वायरल हो गए हैं, जिससे लोगों में आक्रोश और गुस्सा है.'' 

कश्मीर में अश्लीलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी- मीरवाइज

उन्होंने आगे लिखा, ''सूफी, संत संस्कृति और लोगों के गहरे धार्मिक दृष्टिकोण के लिए जानी जाने वाली घाटी में इसे कैसे बर्दाश्त किया जा सकता है? इसमें शामिल लोगों को तुरंत जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए. पर्यटन को बढ़ावा देने के नाम पर इस तरह की अश्लीलता कश्मीर में बर्दाश्त नहीं की जाएगी.''

सीएम उमर अब्दुल्ला ने क्या कहा?

इस पर जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, 'शॉक और गुस्सा पूरी तरह से समझ में आता है. मैंने जो तस्वीरें देखी हैं, उनमें स्थानीय संवेदनशीलता के प्रति पूरी तरह से उपेक्षा दिखाई देती है और वह भी इस पवित्र महीने के दौरान. मेरा दफ्तर स्थानीय अधिकारियों के संपर्क में है और मैंने अगले 24 घंटों के भीतर एक रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए कहा है. इस रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई, जैसा उचित होगा, की जाएगी.''

बहरहाल हुर्रियत नेता मीरवाइज उमर फारूक का कहना है कि इस कार्यक्रम के आयोजन में शामिल लोगों को जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए. वहीं सीएम उमर अब्दुल्ला रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की बात कह रहे हैं. 

ये भी पढ़ें:

'33 फीसद आरक्षण महिला सशक्तिकरण की दिशा में बड़ा कदम', महिला दिवस पर बोले सुनील शर्मा