Saifullah Mir Remarks: जम्मू कश्मीर विधानसभा में नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) के विधायक की तरफ से पाकिस्तान के विकास पर की गई टिप्पणी पर बवाल मच गया है. इसको लेकर मुख्यमंत्री और एनसी नेता उमर अब्दुल्ला ने सफाई दी है. उमर ने कहा कि एलओसी से सटे कई इलाकों में चीन की मदद से विकास हुआ है, लेकिन पाकिस्तान के अंदरूनी इलाकों में हालत बदतर है. 

जम्मू कश्मीर विधानसभा में नेशनल कांफ्रेंस के विधायक सैफुल्लाह मीर ने पाकिस्तान के विकास पर टिप्पणी की थी. इसको लेकर बीजेपी ने कड़ी आपत्ति जताई और विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ. 

उमर अब्दुल्ला ने क्या कहा?

उमर अब्दुल्ला ने कहा कि सदन में सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था, लेकिन अचानक एक बहस सी छिड़ गई. दोनों पक्षों के विधायकों को रोकते हुए उमर अब्दुल्ला ने सदन में इस मामले पर अपना रुख साफ किया. जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री ने कहा, ''इस मामले पर जो सैफुल्लाह मीर या नासिर गुरेजी ने कहा है वह गलत नहीं है, लेकिन वह पूरा भी नहीं है. यह दोनों विधायक अपनी बात सही से और पूरे तरीके से नहीं रख पाए हैं.'' 

उमर अब्दुल्ला ने कहा कि जम्मू कश्मीर के कई इलाके लाइन ऑफ कंट्रोल से सटे हैं और लाइन ऑफ कंट्रोल से सटे हुए कई इलाकों में पाकिस्तान ने विकास किया है. उमर ने कहा कि यह विकास पाकिस्तान ने अपने दम पर नहीं बल्कि चीन की मदद से किया है.

लोगों को कोट तो पहना दिया गया है, लेकिन...- उमर अब्दुल्ला उमर अब्दुल्ला ने कहा कि एलओसी से सटे हुए इलाकों से थोड़ी ही दूर पाकिस्तान के अंदरूनी इलाकों में हालत खराब है. पाकिस्तान में इन इलाकों के लोगों को कोट तो पहना दिया गया है, लेकिन उसे कोट की जेब में एक रुपया नहीं है. 

सैफुल्लाह मीर ने क्या कहा था?

जम्मू कश्मीर की सत्तादारी पार्टी नेशनल कॉन्फ्रेंस के त्रेहगाम से विधायक सैफुल्लाह मीर ने विधानसभा में सवाल उठाया था कि उनके विधानसभा क्षेत्र के दूर दराज इलाके केरन और जमगुंड सर्दियों के दौरान महीनों देश दुनिया से कटे रहते हैं. उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र के इन इलाकों के लिए टनल की मांग की और उससे पहले सरकार से एक डीपीआर बनाने की बात कही. 

सैफुल्लाह मीर ने कहा, ''सर्दियों के दौरान उनके इलाके की सड़कों से पड़ोसी पाकिस्तान की सड़क बहुत बेहतर होती हैं.'' उन्होंने प्रशासन पर आरोप लगाया कि सर्दियां शुरू होने से पहले प्रशासन इन दूर दराज से इलाकों में एक सर्वे करता है और वहां से गर्भवती महिलाओं और बीमारों को पहले ही निकाल लेता है. 

सैफुल्लाह मीर की पाकिस्तान वाली टिप्पणी पर बीजेपी के विधायक रणवीर सिंह पठानिया ने सदन हंगामा किया. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान और भारत की कोई तुलना नहीं है और उनकी तुलना सदन के पटल पर करना गलत है.

सैफुल्लाह मीर की सफाई

वहीं, इस मामले पर सैफुल्लाह मीर भी सामने आए और उन्होंने कहा कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान की तुलना नहीं की. उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान की तुलना की नहीं जा सकती और भारत पाकिस्तान से बहुत आगे है. उन्होंने कहा कि उनकी बात को गलत तरीके से लिया गया है.

'BJP की भाषा बोल रहे उमर अब्दुल्ला, 370 वापस लाने की नीयत नहीं', भड़कीं महबूबा मुफ्ती