Jammu Kashmir News: जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने मंगलवार (4 मार्च) को कहा कि जम्मू में पर्यटन को बढ़ाने के लिए यहां के पर्यटक स्थलों को शेप देने की जरूरत है. उन्होंने विधानसभा में यह भी माना कि माता वैष्णो देवी के दर्शनों के लिए आ रहे करोड़ों भक्तों को जम्मू के पर्यटक स्थलों की तरफ आकर्षित करने में अभी तक सरकार कामयाब नहीं रही हैं.
जम्मू विधानसभा में बीजेपी के विधायक युद्धवीर सेठी द्वारा किए गए सवाल के जवाब में उमर अब्दुल्ला ने कहा कि जम्मू कश्मीर पर्यटन विभाग जम्मू में पर्यटन के विकास के लिए और जम्मू संभाग में ज्यादा से ज्यादा पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए कई प्रोजेक्ट पर काम कर रही है. उन्होंने कहा कि इन प्रोजेक्ट में से कहीं पर स्टेट कैपेक्स बजट और स्वदेश दर्शन स्कीम के तहत काम चल रहा है.
शुरू होगा साउंड एंड लाइट शोअपने जवाब में सीएम उमर अब्दुल्ला ने कहा कि जम्मू की तरफ ज्यादा से ज्यादा पर्यटक आकर्षित करने के लिए जम्मू के बाग ए बाहु में वॉटर फाउंटेन और साउंड एंड लाइट शो शुरू किया गया है. इसके साथ ही जम्मू के भगवती नगर और सिधारा गोल्फ कोर्स में पर्यटकों के लिए सुविधाओं का आगाज किया गया है. सीएम उमर ने कहा कि जम्मू के गोल्फ कोर्स के पास ही एम्यूजमेंट पार्क भी तैयार हो रहा है. साथ ही साथ जम्मू की तरफ ज्यादा से ज्यादा पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए मोहमाया माता से बाग ए बाहु तक रोपवे शुरू किया गया है.
'जम्मू की सभी टूरिज्म सर्किट को जोड़ा जाएगा'हालांकि उमर अब्दुल्ला ने कहा कि यह सब जम्मू में अधिक से अधिक पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए नाकाफी इसलिए भी है क्योंकि जम्मू के व्यापारियों और लोगों को यह डर सता रहा है कि जैसे ही कश्मीर तक रेल जाएगी और दिल्ली अमृतसर कटरा हाईवे का काम शुरू हो जाएगा तो जम्मू पूरी तरह से बाईपास हो जाएगा. सीएम उमर ने सदन में कहा कि अधिक से अधिक पर्यटक स्थलों को बनाना कोई अच्छा विकल्प नहीं है. मुख्यमंत्री अब्दुल्ला ने कहा कि जम्मू में पिलग्रीमेज टूरिस्ट सर्किट को बनाया जा रहा है जिसमें जम्मू की सभी टूरिज्म सर्किट को जोड़ा जाएगा.
ये भी पढ़ें
गुलमर्ग में इस दिन से शुरू होगा 5वां 'खेलो इंडिया विंटर गेम्स', देशभर के 900 एथलीट लेंगे हिस्सा