Jammu Latest News: जम्मू में एक सप्ताह पहले चोरी के एक मामले में गिरफ्तार किए गए आरोपी की सीने और पेट में तेज दर्द की शिकायत के बाद एक अस्पताल में मौत हो गई. मध्य प्रदेश के मूल निवासी सुरेश अनुरागी, जो वर्तमान में जम्मू के त्रिकुटा नगर में रह रहे थे, को 4 फरवरी को पुलिस स्टेशन बहू फोर्ट में दर्ज चोरी के एक मामले में दो अन्य सहयोगियों के साथ गिरफ्तार किया गया था.
पुलिस ने बताया कि आरोपी ने अपने सीने और पेट में तेज दर्द की शिकायत की और उसे तुरंत जिला पुलिस अस्पताल जम्मू में इलाज के लिए भेज दिया गया और उसके परिवार को भी सूचित किया गया. इलाज के लिए शाम करीब 4 बजे सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन रात करीब 9.30 बजे मौत हो गई.
अनुरागी का परिवार इलाज के दौरान अस्पताल में उनके साथ मौजूद था. पुलिस ने कहा, "मजिस्ट्रेट जांच का अनुरोध किया गया है और कानून के प्रावधान के अनुसार घटना के संबंध में एनएचआरसी को भी सूचना भेजी गई है."
नशे का आदी था युवक
पुलिस ने आगे बताया, "हम निष्पक्ष जांच के लिए प्रतिबद्ध है और साथ ही अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए कानून के शासन को बनाए रखने में दृढ़ है." मृतक की मां के हवाले से पुलिस ने कहा कि 20 वर्षीय आरोपी नशे का आदी था और उसे पहले भी नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती कराया जा चुका था.
चोरी के एक मामले की जांच के दौरान पुलिस ने कहा कि आरोपी के खुलासे पर एलईडी, सिलेंडर और फ्रिज सहित कई चोरी के घरेलू सामान बरामद किए गए. इसमें कहा गया, "पुलिस रिमांड के दौरान आरोपी की एसओपी के अनुसार नियमित रूप से (पांच बार) मेडिकल जांच की गई."
ये भी पढ़ें- घर में चल रही शादी की तैयारियों के बीच पहुंची जवान मुकेश सिंह के शहादत की खबर, मचा कोहराम